धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग रिस्टोर की तस्वीरें? लोग बोले- ‘युजी को दूसरी गर्ल संग देख जलन हो रही..’

Last Updated:March 10, 2025, 19:24 IST
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री वर्मा ने तलाक की सुनवाई के बीच अपने पूर्व पति युजवेंद्र चहल की तस्वीरें रीस्टोर की हैं. हाल ही में, स्टार क्रिकेटर को दुबई में ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान एक मिस्ट्री…और पढ़ें
नई दिल्लीः धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें लंबे वक्त से हैं और पिछले दिनों ही क्रिकेटर ने भी दोनों के अलग होने की पुष्टि की थी. उस दौरान धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल की तस्वीरें हटा दी थीं लेकिन अब खबर है कि टीम इंडिया के चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद ही उनके अकाउंट पर फिर से तस्वीरें दिखने लगी हैं. उनकी तस्वीरें देख नेटिजन्स ने कहा, ‘उन्हें जलन हो रही है….’, धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने पूर्व पति युजवेंद्र चहल की तस्वीरें रीस्टोर कीं? बता दें कि हाल ही में, स्टार क्रिकेटर को दुबई में ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल के साथ घूमते हुए देखा गया था.
चैंपियन ट्रॉफी जीतने के दौरान एक दूसरी गर्ल संग दिखे चहलभारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. युजवेंद्र जल्द ही कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक लेने वाले हैं. खुद धनश्री के वकील ने बताया था कि फिलहाल इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. अब तलाक से पहले ही युजवेंद्र चहल को आरजे महवश के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया. दोनों को इंडिया बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान देखा गया, जिस दौरान दोनों काफी खुश नजर आए. अब युजवेंद्र और आरजे महवश की तस्वीरें वायरल होने के बाद, धनश्री वर्मा ने एक बार फिर अपने अलग हुए पति के साथ पुरानी तस्वीरों को रिस्टोर करने के लिए सुर्खियां बटोरीं.
धनश्री की चहल संग तस्वीरों पर नेटिजन्स के रिएक्शनजूम टीवी द्वारा साझा किए गए एक फेसबुक पोस्ट में, एजेंसी ने दावा किया कि धनश्री वर्मा ने उन तस्वीरों को अनआर्काइव किया है, जिन्हें उन्होंने पहले हटा दिया था. उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो, धनश्री की युजवेंद्र चहल के साथ आखिरी पोस्ट पिछले साल उनके जन्मदिन पर शेयर की गई थी. और नीचे स्क्रॉल करने पर आपको दोनों की कुछ और तस्वीरें मिलेंगी. जैसे ही यह खबर आई कि धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने पूर्व पति की तस्वीरें रिस्टोर की हैं. नेटिजंस ने दावा किया कि ये युवी और आरजे महवश के बीच कनेक्शन के कारण था जिसने लोगों का ध्यान खींचा. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या यह कल के तमाशे की वजह से है?’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘उसे जलन हो रही है क्योंकि युजी दूसरी लड़की के साथ चिल कर रहा था’ तीसरे ने हाइलाइट किया, ‘तलाक हो गया है, इसलिए ये बेवकूफी भरी तस्वीरें दिखाना बंद करो.’
2020 में हुई थी धनश्री- तहल की शादीआपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद साल 2020 में शादी की थी. दोनों की यह शादी काफी भव्य थी, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच अनबन हो गई और उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया. धनश्री और युजवेंद्र चहल पिछले 1 साल से अलग भी रह रहे थे, हालांकि अब उन्होंने एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला कर लिया है. धनश्री के वकील ने कहा कि दोनों ने कंपैटिबिलिटी की कमी के कारण यह फैसला लिया है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 10, 2025, 19:24 IST
homeentertainment
धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग रिस्टोर की तस्वीरें? क्या ‘जलन हो रही..’