भजनलाल सरकार कर रही मंदिरों पर ‘धनवर्षा’, बुजुर्गों की होगी बल्ले बल्ले, राजस्थान के लिए यह साल होगा खास

Last Updated:March 03, 2025, 13:35 IST
Jaipur News : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने ‘मिशन मंदिर’ के लिए अपने खजाने का मुंह खोल दिया है. वह आने वाले समय में प्रदेश के छोटे-बड़े कई मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाएगी. वहीं बुजुर्गों को हवाई जहाज और ऐसी ट्रेनो…और पढ़ें
सीएम भजनलाल ने कहा कि मंदिर सनातन संस्कृति की आत्मा है.
हाइलाइट्स
भजनलाल सरकार मंदिरों के जीर्णोद्धार पर खर्च करेगी.6 हजार वरिष्ठजन हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा करेंगे.खाटूश्यामजी मंदिर पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार सूबे के मंदिरों के लिए खुलकर खर्च करने के लिए तैयार है. इसके लिए सरकार ने अपने खजाने का मुंह खोल दिया है. सरकार प्रदेश के बड़े मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाने के साथ ही उन्हें आधुनिक तरीकों से तैयार करेगी. भजनलाल सरकार देवस्थान विभाग के मंदिरों के पुजारियों का वेतन पहले ही बढ़ा चुकी है. अब इस साल 6 हजार वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग से और 50 हजार वरिष्ठजनों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी.
सीएम ने रविवार को डूंगरपुर में खेरमाल में श्री जाम्बुखंड भैरवजी मंदिर जीर्णोद्धार महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान सीएम ने मंदिर को लेकर अपने विजन को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि मंदिर सनातन संस्कृति की आत्मा है. प्राचीन समय से ही भारत भव्य और दिव्य मंदिरों की भूमि रहा है. इन मंदिरों के जरिए हमारी आध्यात्मिक कीर्ति दुनियाभर में फैली है. उन्होंने कहा कि बजट 2025-26 में जनजातीय पर्यटन सर्किट विकसित करने का प्रावधान किया गया है.
खाटूश्यामजी मंदिर पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगेइसके तहत इस इलाके के त्रिपुरा सुंदरी- मानगढ़ धाम और बेणेश्वर धाम सहित अन्य धार्मिक स्थल इसमें शामिल होंगे. इनके अलावा सीतामाता अभयारण्य, ऋषभदेव, गौतमेश्वर मंदिर, मातृकुंडिया आदि को भी शामिल किया गया है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये और पुजारियों के मानदेय को बढ़ाकर 7 हजार 500 रुपये प्रतिमाह किया है. इसके साथ ही हमारी सरकार खाटूश्याम जी मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये के कार्य करवा रही है.
ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर और सरोवर परिक्रमा मार्ग बनाया जाएगाशर्मा ने बताया कि हमारी सरकार गौतमेश्वर मंदिर अरनोद प्रतापगढ़, करणी माताजी मंदिर और नीमच माताजी मंदिर उदयपुर जैसे बहुत से मंदिरों में विकास कार्य करवा रही है. पुष्कर (अजमेर) में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर और सरोवर परिक्रमा मार्ग तथा रणछोड़राय खेड़ तीर्थ (पचपदरा) जैसे अनेक तीर्थ स्थलों का कायाकल्प कर रही है. इसी तरह लगभग 600 मंदिरों में विभिन्न अवसरों पर विशेष साज-सज्जा और आरती कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग और एसी ट्रेन से कराएंगे तीर्थ यात्रासीएम ने कहा कि राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या, काठमांडू में पशुपतिनाथ और अन्य तीर्थस्थलों की यात्रा करवा रही है. वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष के बजट में इस योजना के तहत आगामी वर्ष में 6 हजार वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग से और 50 हजार वरिष्ठजनों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. इसी तरह बजट में राज्य और राज्य के बाहर के देवस्थान विभाग के मंदिरों के स्वरूप को निखारने के लिए 161 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 13:35 IST
homerajasthan
भजनलाल सरकार कर रही मंदिरों पर ‘धनवर्षा’, बुजुर्गों की होगी बल्ले बल्ले