Entertainment

धन्नासेठ है दामाद, ऋषि कपूर की बनी हीरोइन, खुद का पति पहला सुपरस्टार…फिर भी कहा ये

ये किस्सा है डिंपल कपाड़िया का. जो मीडिया गॉसिप्स और चिकचिक भरी खबरों से हमेशा ही दूर रहना पसंद करती हैं. मगर ऐसा हो नहीं पाता. चाहे अनचाहे में वह हमेशा ही छाई रही हैं. एक सुपरस्टार करियर की वजह से या फिर सुपरस्टारडम वाले पति राजेश खन्ना की वजह से. डिंपल कपाड़िया ने सक्सेसफुल डेब्यू, सुपरस्टार हसबैंड और हॉलीवुड में बड़े डायरेक्टर संग काम करने को लेकर एक बार चुप्पी तोड़ी थी. तब उन्होंने अपने घमंड होने या न होने को लेकर रिएक्ट किया था.

डिंपल कपाड़िया ने राज कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉबी से ऋषि कपूर के अपोजिट करियर की शुरुआत की. डेब्यू से पहले ही वह राजेश खन्ना के करीब आ गईं और देश के पहले सुपरस्टार के साथ शादी रचाई. इतना ही नहीं, एक के बाद एक हिट फिल्में बॉलीवुड में देती गईं. आगे चलकर हॉलीवुड में सुपरस्टार डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलेन संग काम भी किया.

डिंपल कपाड़िया बोलीं- दिमाग नहीं है

Naomika Siva Saranएक बार डिंपल कपाड़िया ने करियर की ऊंचाइयों और अपने रुत्बे का जिक्र किया. मौका था वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट का. तब उन्होंने कहा था कि जिस तरक्की को उन्होंने जिया है, उसके लिए तो लोग जान भी दे सकते हैं. इस दौरान वह ये भी कहती हैं कि शुक्र है कि उनके पास दिमाग नहीं है. अगर वह ज्यादा स्मार्ट होतीं तो इतने अच्छे से हैंडल नहीं कर पातीं. डिंपल कपाड़िया के शब्दों में पढ़िए उन्होंने क्या कहा था:

एक चीज जो भगवान ने मुझे नहीं दी, वह है दिमाग. शायद उन्होंने सोचा होगा, इस औरत के पास सब कुछ है. अगर वह स्मार्ट भी है तो वह गुस्से से पागल हो जाएगी. सब कुछ जिंदगी में जरूरत से ज्यादा मिला है. राज कपूर के साथ मेरा डेब्यू, राजेश खन्ना से मेरी शादी, क्रिस्टोफर नोलन के साथ हॉलीवुड में मेरी एंट्री. अगर उन्होंने मेरा ख्याल नहीं रखा होता, तो मैं एक घमंडी औरत होती.

सोशल मीडिया की चिकचिक से दूर वोग संग बातचीत में उन्होंने सोशल मीडिया की चिकचिक पर भी रिएक्ट किया था. जिसे उन्होंने रेट रेस बताया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सोशल मीडिया की दौड़ में भाग लेना सच में इतना जरूरी है. मैं तो सिर्फ इंस्टाग्राम स्क्रॉल करना पसंद करती हूं.’

स्टारडम पर बोलीं डिंपल कपाड़ियाकरियर में इतनी सफलता हासिल करने और स्टारडम को लेकर उन्होंने कहा कि इन चीजों ने उन्हें कभी बदला नहीं है. उनका कहना है कि वह दुनिया में सबकुछ देख सकती हैं समझ सकती हैं लेकिन अपना दिल दिमाग नहीं बदल सकतीं. उन्होंने ये भी कहा कि वह खुद को स्टार या आइकन के तौर पर नहीं देखतीं. उन्होंने कहा ये तो वो एग्जाम है जो हर दूसरे दिन होता है. 24*7 जज भी किया जाता है.

डिंपल कपाड़िया के बारे में16 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया ने बॉबी से डेब्यू किया था. उन्होंने राजेश खन्ना से शादी की और दो बेटियों को जन्म दिया. कुछ समय के लिए वह फिल्मों से दूर भी हुईं लेकिन फिर वापसी की. आज भी वह काम कर रही हैं. वहीं पर्सनल लाइफ में भी उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखा. राजेश खन्ना से वह कई साल दूर भी रहीं लेकिन कभी तलाक नहीं लिया. उन्होंने सागर, काश, लेकिन, रुदाली, दिल चाहता है से लेकर कई बड़ी फिल्मों में काम किया. आजकल की फिल्मों की बातक रें तो वह तू झूठी मैं मक्कार, मर्डर मुबारक से लेकर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से लेकर पठान जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj