Dhanteras 2024 Holiday: धनतेरस पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी या लगेगी क्लास? जानिए यूपी, एमपी, बिहार का हाल
नई दिल्ली (Dhanteras 2024 Holiday). दिवाली के 5 दिवसीय त्योहार की शुरुआत कल यानी 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस के साथ हो जाएगी. दिवाली पर बच्चों का उत्साह देखने लायक होता है. ज्यादातर घरों में बच्चे दिवाली से कई दिन पहले ही उसकी तैयारी शुरू कर देते हैं. नए कपड़े और पटाखे खरीदने से लेकर घर को सजाने तक की जिम्मेदारी वह बखूबी निभाते हैं. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में दिवाली के अवसर पर स्कूल 4-5 दिन बंद रहते हैं.
धनतेरस का मुहूर्त 29 अक्टूबर को शाम 6.20 बजे से शुरू होगा (Dhanteras 2024 Muhurat). इस समय खरीदारी करना सबसे अनुकूल माना जा रहा है. ऐसे में कई पेरेंट्स कंफ्यूज्ड हैं कि धनतेरस की सुबह बच्चों को स्कूल जाना होगा या नहीं. अभी तक दिवाली की डेट को लेकर भी गजब कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन अब क्लियर हो गया है कि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी (Diwali 2024 Date). उसी हिसाब से सभी त्योहार और छुट्टियों की डेट में भी बदलाव कर दिया गया है.
Schools Closed: 4-5 दिन बंद रहेंगे स्कूलदिवाली हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में शामिल है. दिवाली का त्योहार लगातार 5 दिनों तक मनाया जाता है. इस पर्व की शुरुआत धनतेरस से की जाती है. धनतेरस के दिन गणेश लक्ष्मी का पूजन करके सोना, चांदी, बर्तन आदि की खरीदारी करने की मान्यता है. धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली, फिर दिवाली (दीपावली), गोवर्धन पूजा और भाई दूज मनाया जाता है. विभिन्न राज्यों में 4-5 दिनों तक स्कूल बंद रहते हैं.
यह भी पढ़ें- विदेश में भी मनाई जाती है दिवाली, अमेरिका के स्कूल भी रहेंगे बंद, देखिए लिस्ट
Dhanteras Kab Hai: धनतेरस की छुट्टी कब है?धनतेरस की छुट्टी को लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है. कुछ प्राइवेट स्कूल धनतेरस के दिन से स्कूल बंद कर देते हैं तो कुछ स्कूलों में इस दिन क्लासेस लगती हैं. राजस्थान, यूपी, एमपी, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में 29 अक्टूबर से ही स्कूलों में छुट्टी हो जाएगी. वहीं, कुछ में 30 अक्टूबर 2024 यानी छोटी दिवाली से स्कूल बंद होंगे. इसके लिए सभी स्कूल अपना-अपना हॉलिडे कैलेंडर और नोटिफिकेशन जारी करते हैं. आप भी उसके मुताबिक अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- यहां नहीं मिलेगी दिवाली की छुट्टी, सिर्फ 1 दिन के लिए बंद होंगे स्कूल
Tags: Bank Holiday, Diwali, Diwali festival, School closed
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 17:28 IST