Rajasthan

Dhanteras 2025 | Dhanteras Rituals | Lucky Items For Dhantera | Wealth And Prosperity Tips | Dhanteras Puja Items | Hindu Festival Traditions

Last Updated:October 18, 2025, 15:55 IST

Dhanteras Special Shopping Tips: धनतेरस की शाम को दो विशेष वस्तुएं घर लाना अत्यंत शुभ माना गया है. शास्त्रों में इन वस्तुओं का महत्व सोने-चांदी से भी बढ़कर बताया गया है. मान्यता है कि इन्हें घर लाने से धन, स्वास्थ्य और समृद्धि का आगमन होता है और लक्ष्मी-कुबेर की कृपा सदैव बनी रहती है.करौली

दीपावली के पंच पर्वों का आगाज आज धनतेरस से हो चुका है. हर वर्ष की तरह इस बार भी लोग सोना, चांदी, बर्तन और वाहन खरीदकर धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने की तैयारी में हैं. लेकिन इस बार का धनतेरस पर्व बेहद खास है, क्योंकि इस दिन शनि प्रदोष का योग भी बन रहा है.

करौली

करौली के कर्मकांड ज्योतिषी पंडित मनीष उपाध्याय के अनुसार, यह संयोग कई मायनों में महत्वपूर्ण है, इसलिए आज खरीदारी करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.

करौली

इस वर्ष धनतेरस के दिन सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा कुंभ राशि में रहेगा, जिससे धन योग और शुभ लाभ योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे योग में की गई खरीदारी लंबे समय तक आर्थिक समृद्धि देती है. लोग इस दिन सोना, चांदी, तांबा, पीतल और अन्य धातुओं की वस्तुएं खरीदते हैं, परंतु शास्त्रों में बताया गया है कि असली महत्त्व दो विशेष वस्तुओं की खरीद में माना जाता है.

करौली

पंडित उपाध्याय के अनुसार, प्राचीन परंपरा में धनतेरस पर साबुत हरा धनिया खरीदना बहुत शुभ माना गया है.यह धन का प्रतीक है.मान्यता है कि घर में इस दिन खरीदा गया हरा धनिया सुख-समृद्धि लाता है और पूरे वर्ष घर में धन की बरकत बनी रहती है. कई लोग इस दिन थोड़ी मात्रा में धनिया लाकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करते हैं और फिर रसोई में इसका प्रयोग करते हैं, जिससे घर में लक्ष्मी का वास स्थायी होता है.

करौली

धनतेरस पर नई झाड़ू खरीदने की परंपरा भी उतनी ही पुरानी है. पंडित मनीष उपाध्याय बताते हैं कि झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. इस दिन नई झाड़ू खरीदकर घर की साफ-सफाई करना और पूजा में रखना धन की वृद्धि और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. शास्त्रों के अनुसार, झाड़ू की पूजा करने से दरिद्रता समाप्त होती है और सुख-समृद्धि का वास होता है.

करौली

हालांकि इस बार धनतेरस पर शनि प्रदोष का संयोग भी बन रहा है. ऐसे में ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार आज लोहे की वस्तुओं की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. पंडित उपाध्याय चेतावनी देते हैं कि लोहे से जुड़ी वस्तु आज खरीदने से शनि देव नाराज हो सकते हैं, जिससे अनजाने में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं.

करौली

धनतेरस के शुभ अवसर पर अगर आप आज साबुत हरा धनिया और नई झाड़ू खरीदते हैं और लोहे की वस्तुओं से परहेज रखते हैं, तो यह पर्व आपके जीवन में समृद्धि, सौभाग्य और सुख का द्वार खोल देगा.

First Published :

October 18, 2025, 15:55 IST

homerajasthan

लक्ष्मी जी की एंट्री पक्की…बस धनतेरस पर खरीदें ये 2 चीज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj