Dhanteras 2025: मेष से मीन राशि तक! इस बार सभी के लिए खास रहेगा धनतेरस का पर्व, जानें क्या खरीदना शुभ रहेगा – Rajasthan News

Last Updated:October 16, 2025, 09:34 IST
Dhanteras Astro Tips: इस साल दिवाली 18 से 23 अक्टूबर तक छह दिनों तक मनाई जाएगी, क्योंकि अमावस्या दो दिन पड़ रही है. धनतेरस पर सभी राशियों के लिए विशेष शुभ योग बन रहे हैं, जिससे खरीदारी और निवेश में लाभ मिलेगा. बाजारों में रौनक बढ़ेगी और व्यापारियों को भी अच्छा मुनाफा होने की संभावना है.
इस साल दिवाली का पर्व पहले से भी ज्यादा खास रहेगा. आमतौर पर दीपोत्सव पांच दिनों तक चलता है, लेकिन इस बार यह छह दिनों तक मनाया जाएगा. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि इस बार अमावस्या तिथि दो दिन पड़ने के कारण दीपोत्सव की अवधि एक दिन बढ़ गई है. इस बार 18 से 23 अक्टूबर तक चलने वाला यह पर्व शुभ योग और संयोगों से भरा रहेगा.
दीपोत्सव की अवधि बढ़ने से बाजारों में भी विशेष रौनक देखने को मिलेगी. 23 अक्टूबर तक कई शुभदायी योग बनने वाले हैं, जिनमें खरीदारी और निवेश दोनों ही लाभकारी रहेंगे. लोग इन दिनों में नए वाहन, आभूषण और घर जैसी वस्तुओं की खरीदारी के लिए उत्साहित रहेंगे. शुभ मुहूर्तों के कारण व्यापारियों को भी अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है.
धनतेरस के पर्व पर घर में कुछ नया सामान लाना काफी अधिक शुभ रहता है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि धनतेरस पर अलग-अलग राशि के हिसाब से अगर जातक घर में नई चीजों की खरीदारी करते हैं तो वह उनके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाती है. इस बार सभी राशियों के खरीदारी के विशेष योग बन रहे हैं. ऐसे में जब आप बाजार में खरीदारी करने जाए तो अपनी राशि के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं.
धर्म विशेषज्ञ ने बताया कि मेष राशि वालों के लिए यह दीपावली विशेष शुभ रहेगी. वे धनतेरस पर चांदी के आभूषण, सिक्के, मकान, जमीन और वस्त्र खरीद सकते हैं. इन वस्तुओं की खरीदारी से आर्थिक और पारिवारिक उन्नति के योग बनेंगे. साथ ही, मेष जातकों के लिए यह समय निवेश की दृष्टि से भी लाभदायक रहेगा. मेष राशि के जातक खरीदारी से ज्यादा निवेश करने पर उन्हें अधिक फायदा होगा.
इसके अलावा वृषभ राशि वालों के लिए इस बार ज्वेलरी, आभूषण और घर-परिवार से जुड़ी वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. इस अवधि में खरीदी गई वस्तुएं लंबे समय तक उन्हें लाभ देगी. इसके अलावा पारिवारिक सौहार्द और आर्थिक स्थिरता में वृद्धि के संकेत हैं. साथ ही, घर के लिए नई चीजें खरीदना भी मंगलकारी रहेगा.
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि धनतेरस पर मिथुन राशि के जातकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, सजावटी वस्तुएं और फर्नीचर की खरीदारी बेहद शुभ रहेगी. इस दौरान की गई खरीद भविष्य में आर्थिक लाभ दिला सकती है. घरेलू जीवन में सकारात्मक परिवर्तन और सुख-समृद्धि के योग भी इस अवधि में बनेंगे.
कर्क राशि वालों के लिए इस दीपावली पर चांदी के बर्तन, कपड़े और घरेलू उपयोग की वस्तुएं खरीदना लाभकारी रहेगा. इस खरीदारी से परिवार में खुशियां और शांति बनी रहेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और शुभ फलों की प्राप्ति के संकेत मिलेंगे. उन्होंने बताया कि इस राशि के जातक इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदते समय थोड़ी सावधानी बरते.
धर्म विशेषज्ञ के अनुसार, सिंह, कन्या और तुला राशि वालों के लिए खरीदारी के लिए एक जैसे योग बन रहे हैं. वे इस धनतेरस पर भूमि, भवन, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कॉस्मेटिक्स और फर्नीचर की खरीद सकते हैं. इस समय निवेश करने से दीर्घकालिक लाभ मिलेगा. तुला राशि के जातकों के लिए चांदी के आभूषण और सजावटी वस्तुएं खरीदना भी शुभ रहेगा.
इसके अलावा, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए भूमि, वाहन, सोना-चांदी और वस्त्रों की खरीदारी शुभ रहेगी. इन राशियों के जातक यदि इस अवधि में नए निवेश या संपत्ति क्रय करते हैं तो सफलता मिलेगी. शुभ योगों के कारण दीवाली की यह अवधि समृद्धि और सौभाग्य लाने वाली साबित होगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 16, 2025, 09:34 IST
homeastro
इस बार हर राशि के लिए खास रहेगा धनतेरस, जानें क्या खरीदना शुभ रहेगा