Dhanu Sankranti : 15 दिसंबर को सूर्य बदलेंगे चाल, जानें 12 राशियों पर प्रभाव, इनकी बदलेगी किस्मत

अजमेर : सूर्य अपने मित्र बृहस्पति की राशि धनु में 15 दिसंबर की रात 9 बजकर, 56 मिनट पर प्रवेश करेंगे. भारत की कुंडली में कर्क राशि से छठे भाव से सूर्य के गोचर भ्रमण के कारण चिकित्सा, ऑटोमोबाइल, सरकारी क्षेत्र में नई योजनाएं, ऊर्जा, बिजली के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होने की संभावनाएं हैं. पंडित सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्रहों के मंत्रिमंडल में सभी ग्रहों का अपना-अपना क्षेत्राधिकार है. उसमें सूर्य ग्रह को राजा माना गया है और सूर्य को सिंह राशि का स्वामित्व है.
सूर्य अपने शत्रु ग्रह शुक्र की राशि तुला में नीच का होता है और अपने मित्र ग्रह मंगल की राशि मेष में उच्च का होता है. सूर्य ग्रह के चंद्रमा, मंगल, बृहस्पति, बुध ग्रह मित्र, शनि और शुक्र ग्रह शत्रु होते हैं. सूर्य ग्रह में इतनी शक्ति एवं ऊर्जा होती है कि इसकी ऊर्जा की परिधि में आने पर ग्रह अस्त हो जाते हैं. राहु से ग्रसित होने पर सूर्य बलहीन माना जाता है. सूर्य एक महीने तक एक राशि में रहता है, इस तरह सूर्य के 12 राशियों में भ्रमण से 12 महीने होते हैं.
इस प्रकार रहेगा प्रभावपंडित सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मेष राशि में करीबी रिश्तेदार या लोगों से अलगाव की स्थिति पैदा होगी. लोगों से व्यवहार में अनुकूलता प्राप्त न होने के कारण मन दुखी रहेगा. वृष राशि में अष्टम भाव से सूर्य का गोचर भ्रमण अनावश्यक मानसिक अशांति देने वाला रहेगा. मिथुन राशि में व्यापार एवं कार्य क्षेत्र में लाभ हानि की स्थिति बनी रहेगी. पारिवारिक कलह से बचना हितकर होगा. कर्क राशि में प्रत्येक कार्य बनते हुए नजर आएंगे. शत्रु स्वयं ही पराजित होंगे.
वहीं पंडित शर्मा ने बताया कि सिंह राशि में कार्य क्षेत्र में परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रहेगी और संतान एवं परिवारजन में से किसी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता से पडित रहेंगे. वृश्चिक राशि में धन हानि एवं कार्यों में हानि प्राप्त होने से स्वयं को असहाय महसूस करेंगे. कन्या राशि में पारिवारिक समस्याओं से ग्रसित रहेंगे और तुला राशि में रुके हुए कार्य संपूर्ण होंगे, मन प्रसन्न रहेगा.
धनु राशि में व्यर्थ की यात्राएं एवं व्यर्थ का समय अधिक व्यतीत होगा. मकर राशि में मित्रों एवं सहकर्मियों से व्यर्थ के झगड़े होंगे. कुंभ राशि में आय में वृद्धि तथा स्तर में बढ़ोतरी होगी. स्वास्थ्य अच्छा एवं मन प्रसन्न रहेगा और मीन राशि में यश, सम्मान एवं स्थिति में वृद्धि होगी. नए उत्तरदायित्व के साथ नया कार्य प्रारंभ करने के योग बन सकते हैं.
Tags: Ajmer news, Astrology, Local18, Rajasthan news, Religion
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 12:32 IST