धनुष-कृति की ‘तेरे इश्क में’ को मिला U/A सर्टिफिकेट, 2.49 घंटे की फिल्म में नहीं लगा कोई कट, बदला सिर्फ 1 शब्द

Last Updated:November 26, 2025, 06:28 IST
Tere Ishk Mein: धनुष और कृति सैनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है. करीब 2 घंटे 49 मिनट (169.17 मिनट) की इस फिल्म में कोई विजुअल कट नहीं लगाया गया, सिर्फ एक शब्द बदला गया है. रिलीज से पहले ही फिल्म चर्चा में है.
ख़बरें फटाफट
‘तेरे इश्क में’ हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी 28 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी.
नई दिल्ली. आनंद एल राय की नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही कई मोर्चों पर सुर्खियां बटोर रही है. धनुष और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तो धमाल मचा ही रखा है. इसके साथ एक और बड़ी खबर सामने आई है. रिलीज के ठीक दो दिन पहले पूरी तरह तैयार है. फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने मंगलवार को फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है.
सबसे बड़ी खबर यह है कि बोर्ड ने फिल्म के किसी भी विजुअल सीन में कटौती नहीं मांगी. इंटेंस रोमांटिक और एक्शन सीक्वेंस बिल्कुल वैसे ही रहने दिए गए जैसे निर्देशक ने बनाए थे. सिर्फ एक डायलॉग में एक शब्द को बदला गया है, जिसके बाद फिल्म को क्लीन चिट मिल गई.
2.49 घंटे की इंटेंस लव स्टोरी
इस सर्टिफिकेट के मुताबिक, फिल्म की कुल रनटाइम 169.17 मिनट यानी 2 घंटे, 49 मिनट और 17 सेकंड है. यह लंबी रनटाइम दर्शकों को एक गहरी और विस्तृत कहानी दिखाने वाली है.
एडवांस बुकिंग ने पकड़ी रफ्तार
‘तेरे इश्क में’ की एडवांस बुकिंग ने पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है. देश के बड़े मल्टीप्लेक्स चेन में शुक्रवार, शनिवार और रविवार के कई शो हाउसफुल हो चुके हैं. ट्रेलर ने दर्शकों को बांधकर रखा है जिसमें शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति सेनन) की प्रेम कहानी को बिल्कुल कच्चा, भावुक और अनप्रेडिक्टेबल दिखाया गया है. ट्रेलर में प्यार, जुदाई, बदला और रिडेम्प्शन के गहरे रंग नजर आ रहे हैं.
‘रांझणा’ के बाद फिर साथ आए आनंद एल राय और धनुष
यह फिल्म आनंद एल राय और धनुष की साल 2016 में आई ‘रांझणा’ के बाद दूसरा प्रोजेक्ट है. आनंद एल राय ने हाल ही में कहा था, ‘रांझणा के बाद भी कुछ भावनाएं हमारे अंदर बाकी रह गई थीं. धनुष और मैं बार-बार उस दुनिया में लौटते थे. मासूमियत खत्म होने के बाद प्यार का क्या होता है? वक्त इंसान को कैसे बदल देता है? ‘तेरे इश्क में’ उसी अधूरी सोच से निकली है.’
28 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है. संगीत एआर रहमान का है और गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं. पहले ही रिलीज हुए गानों ‘तेरे इश्क में’, ‘नैना’ और ‘जिंदगी’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. ‘तेरे इश्क में’ हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी 28 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म ओपनिंग वीकेंड में 40 से 50 करोड़ का कारोबार कर सकती है.
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
November 26, 2025, 06:28 IST
homeentertainment
‘तेरे इश्क में’ को मिला U/A सर्टिफिकेट, 2.49 घंटे की फिल्म में नहीं लगा कोई कट



