धनुष ने नयनतारा और विग्नेश शिवन से मांगा 1 करोड़ का हर्जाना, अभिनेता कपल के खिलाफ आगे बढ़ाएंगे कानूनी केस

Last Updated:March 12, 2025, 17:14 IST
Dhanush Nayanthara: अभिनेता-फिल्म निर्माता धनुष ने नयनतारा के खिलाफ कानूनी केस आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जिसमें उनके पति, निर्देशक विग्नेश शिवन से उनके कानूनी विवाद के बाद 1 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा गया…और पढ़ें
हाइलाइट्स
धनुष नयनतारा के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का का केस आगे बढ़ाएंगेदीवानी मुकदमे की अदालती सुनवाई 9 अप्रैल, 2025 को निर्धारित की गईउनके प्रोडक्शन हाउस ने नयनतारा और विग्नेश शिवन पर गैर-पेशेवर व्यवहार का आरोप लगा
नई दिल्लीः अभिनेता धनुष ने अपने प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स के जरिए अभिनेत्री नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल (Nayanthara: Beyond the Fairytale) के खिलाफ दायर सिविल केस को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. कॉपीराइट उल्लंघन पर आधारित इस मामले में आरोप लगाया गया है कि नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में बिना इजाजत के नानम राउडी धान के सेट के पीछे के सीन्स का इस्तेमाल किया गया है. यह डॉक्यूमेंट्री नवंबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई थी.
अदालत ने मुख्य सिविल केस के लिए 9 अप्रैल, 2025 को सुनवाई निर्धारित की है. रिपोर्ट के अनुसार, वंडरबार फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत हलफनामे में नयनतारा और विग्नेश शिवन पर ‘नानम राउडी धान’ के सेट पर नॉन प्रोफेशनल बिहेवियर करने का आरोप लगाया गया है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 1 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा है. जानाकारी के लिए आपको बता दें कि नयनतारा ने 2015 की तमिल फिल्म नानुम राउडी धान में विजय सेतुपति के साथ अभिनय किया और इसके निर्माता धनुष हैं. रोमांटिक कॉमेडी का निर्देशन विग्नेश शिवन ने किया था और धनुष ने अपने बैनर वंडरबार फिल्म्स के तहत इसका निर्माण किया था. यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई और तमिल सिनेमा में एक मील का पत्थर बन गई.
नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल के निर्देशक विग्नेश शिवन हैं. उनकी डॉक्युमेंट्री नयनतारा के सिनेमा में प्रवेश, उनके संघर्षों, पिछले रिश्तों और उद्योग में विवादों के बीच कैसे वो जीवित रहीं, इस पर गौर फरमाती हैं. डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने से पहले, नयनतारा ने धनुष को एक तीखा खुला पत्र लिखा था, क्योंकि उन्होंने डॉक्यूमेंट्री में नानुम राउडी धान क्लिप के इस्तेमाल के लिए एनओसी जारी करने से इनकार कर दिया था. डॉक्यूमेंट्री के रिलीज़ होने के बाद, धनुष ने अपने प्रोडक्शन हाउस, वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अभिनेता नयनतारा, विग्नेश शिवन, उनके प्रोडक्शन हाउस, राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 12, 2025, 17:14 IST
homeentertainment
धनुष ने नयनतारा और विग्नेश शिवन से मांगा 1 करोड़ का हर्जाना