ड्रैगन फ्रूट की खेती से चमकी किसान की किस्मत, होने लगी धनवर्षा! मुख्यमंत्री ने भी की सराहना

Last Updated:February 26, 2025, 12:46 IST
Agriculture Tips: भरतपुर जिले के सामई गांव के किसान ने पारंपरिक खेती से हटकर ड्रैगन फ्रूट की खेती कर मिशाल कायम की है. आज इस किसान की इस फल की खेती से आमदनी में तो काफी बढ़ोतरी हुई है, साथ में उनके इस नए कदम की…और पढ़ेंX
ड्रैगन फ्रूट की खेती
हाइलाइट्स
किसान नत्थीलाल ने ड्रैगन फ्रूट की खेती से आमदनी बढ़ाई.मुख्यमंत्री ने नत्थीलाल की पहल की सराहना की.ड्रैगन फ्रूट की खेती से अन्य किसानों को प्रेरणा मिली.
भरतपुर:- जिले का सामई गांव जो अब तक पारंपरिक खेती के लिए जाना जाता था, वहां के किसानों ने अब नई दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में यहां के एक किसान ने पारंपरिक रूप से गेहूं, बाजरा, और सरसों जैसी फसलों की खेती न करते हुए ड्रैगन फ्रूट की खेती की ओर कदम बढ़ाया, जिससे उन्हें शुरुआत में परेशानियों का तो सामना करना पड़ा, लेकिन आज उनकी यह फसल व्यापारियों को आकर्षित कर रही है. तो चलिए जानते हैं इस किसान के बारे में
शुरू में 2000 से 3000 के बीच पौधे लगाएआपको बता दें, हम बात कर रहे हैं, किसान नत्थीलाल शर्मा की, जिन्होंने एक साहसिक निर्णय लेते हुए पारंपरिक फसलों से इतर ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का निश्चय किया. उनकी इस पहल ने न केवल उनके खेत को एक नई पहचान दी है. बल्कि बाकी किसानों को भी प्रेरित किया है. दो साल पहले जब नत्थीलाल शर्मा ने अपने छह बीघा खेत में ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू करने का फैसला किया, तब उनके इस निर्णय को लेकर संदेह भी जताया गया, क्योंकि इस क्षेत्र में पारंपरिक रूप से गेहूं, बाजरा, और सरसों जैसी फसलें उगाई जाती थीं, लेकिन नत्थीलाल ने अपनी दूरदृष्टि और साहस के बल पर 2000 से 3000 पौधे लगाए. शुरूआती समय में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वहीं जानकारी के लिए बता दें, कि ड्रैगन फ्रूट की खेती में अपेक्षाकृत कम पानी की आवश्यकता होती है. और यह उष्णकटिबंधीय जलवायु में अच्छी तरह पनपता है.
आमदनी में हुई वृद्धिआपको बता दें, नत्थीलाल ने सही देखभाल और वैज्ञानिक तरीकों को अपनाते हुए अपनी फसल की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखा. दो सालों की मेहनत के बाद अब उनके खेत में ड्रैगन फ्रूट की भरपूर पैदावार होती है. इस फल की उच्च गुणवत्ता और स्वास्थ्य लाभों के कारण इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है. पहले स्थानीय बाजारों तक सीमित रहने वाली यह फसल अब दिल्ली तक के व्यापारियों को आकर्षित कर रही है. नत्थीलाल को अब बड़े व्यापारियों से ऑर्डर मिलने लगे हैं. जिससे उनकी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
किसानों के लिए प्रेरणा बने नत्थीलालनत्थीलाल की इस पहल को न केवल स्थानीय किसानों से सराहना मिली है. बल्कि मुख्यमंत्री ने भी उनकी मेहनत और नए दिशा में बढ़ाए गए कदम की सराहना की है. यह पहल न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त बना रही है. बल्कि बाकी किसानों को भी नई फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. नत्थीलाल शर्मा की सफलता दर्शाती है, कि यदि किसान नई तकनीकों और नवाचार को अपनाने के लिए तैयार हों तो वे अपनी आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र की कृषि व्यवस्था में भी बदलाव ला सकते है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 12:46 IST
homeagriculture
ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसान मालामाल! चुटकियों में चमकाता है किस्मत