‘धरम जी आप हमेशा हमारे साथ थे और हैं’, मुमताज ने शेयर की दिल छू लेने वाली 3 तस्वीरें

Last Updated:November 26, 2025, 13:17 IST
धर्मेंद्र के निधन पर मुमताज ने इंस्टाग्राम पर पुरानी फोटोज शेयर कर श्रद्धांजलि दी. दोनों की जोड़ी फिल्म ‘लोफर’ में हिट रही थी और आज भी याद की जाती है.
70 के दशक में मुमताज की धरम पाजी के साथ जोड़ी हिट रही.
नई दिल्ली. 300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों को 4 दशकों तक मनोरंजन करने वाले धर्मेंद्र आज हमारे बीच नहीं हैं. अभिनेता भले ही दुनिया से चले गए हैं, लेकिन आज भी अपने स्वभाव और सफलता के बल पर लोगों के दिलों में जिंदा हैं. अब उनके साथ कई फिल्मों में काम करने वाली दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने धर्मेंद्र देओल को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी और धर्मेंद्र की पुरानी फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ दिख रही है.
प्यारी फोटोज को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘धरम जी, आप हमेशा हमारे साथ थे और हैं! ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे!’ मुमताज और धर्मेंद्र की जोड़ी 70 के दशक की हिट जोड़ियों में से एक थी. दोनों ने साथ में फिल्म ‘लोफर’, ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’, ‘आदमी और इंसान’, ‘झील के उस पार’ और ‘चंदन का पलना’ में काम किया था, लेकिन 1973 में आई फिल्म ‘लोफर’ पर्दे पर हिट साबित हुई थी.
View this post on Instagram



