Dhariyavad Dalit Women Case: सांसद किरोड़ीलाल बोले- पुलिस प्रशासन ने पीड़िता को बनाया बंधक
हाइलाइट्स
आदिवासी महिला से दरिंदगी का मामला
पीड़िता से मिलने पहुंचे सांसद किरोड़ीलाल मीणा
मीणा ने कहा कि सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ के धरियावद में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में सियासत गरमाई हुई है. भाजपा नेता और सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पीड़िता और उसकी मां से मिलने के लिए वन स्टॉप सेंटर पहुंचे. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. मीणा ने मुलाकात के बाद पुलिस- प्रशासन पर काउंसलिंग के नाम पर पीड़िता और उसकी मां को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने पीड़िता को तत्काल सहायता राशि दिए जाने की मांग की.
उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता और उसकी मां अपने घर जाना चाहती है, लेकिन जनता और मीडिया को पता न चले इसलिए इन्हें 5 दिन तक काउंसलिंग में रखने की बात कही जा रही है. जबकि सरकार की ओर से पूर्व में इस तरह के मामलों में कोई काउंसलिंग नहीं की गई. मीणा ने कहा कि सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है, इस तरह की घटनाएं समाज के लिए ठीक नहीं है. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और केवल घोषणाएं कर रही है.
मीणा बोले- इस्तीफा दें सीएम गहलोत
पीड़िता से मुलाकात के बाद सांसद मीणा ने सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सीएम अशोक गहलोत को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वे पीड़ितों को इंसाफ दिलवाने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा इस मामले में वारदात के 36 घंटे बाद एफआईआर दर्ज हुई. पीड़िता के 164 के बयान अभी तक के दर्ज नहीं करवाए गए हैं. मामले में सभी अपराधियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. सांसद ने सरकार से मांग करते हुए कहा- पीड़िता को थानागाजी केस की तर्ज पर 25 लाख रुपये नगद, सरकारी नौकरी और आवासीय मकान तत्काल दिया जाए.
पीड़ित परिवार के साथ मजाक कर रही है सरकार
धरियावद पहुंचे सांसद किरोड़ी मीणा ने पीड़िता को इंसाफ दिलाए जाने की मांग को लेकर पुलिस थाने के सामने धरना दिया. मीणा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन में पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा- गहलोत साहब कह रहे हैं कि पीड़िता के पिता मजदूरी करना चाहे तो उन्हें उदयपुर में मजदूरी दिलवा देंगे, यह पीड़ित परिवार के साथ मजाक है. सरकार कागजों में कुछ कर रही है और धरातल पर कुछ और हो रहा है. प्रदेश में बढ़ते अपराधों से जनता त्रस्त हो चुकी है.
.
Tags: Crime Against woman, Crime News, Pratapgarh news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 19:25 IST