Entertainment
बॉडी शेमिंग का शिकार हुआ जब 45 साल का एक्टर, टूट जाता था दिल, अब कमल हासन-थलापति विजय भी हैं इनके दीवाने

05

विजय सेतुपति के अनुसार, ‘मैं ऐसा ही था, बॉडी शेमिंग बहुत किया था मुझे. वहां भी और यहां भी. लेकिन अच्छी बात यह है कि लोगों ने मुझे इसी रूप में अपनाया जैसा मैं हूं. अब मैं जहां भी जाता हूं, वहां मुझे लोग प्यार से गले लगाते हैं. यह सब मेरे दर्शकों की वजह से है, मैं जैसा भी हूं खुश हूं. मैंने कभी भी इतने प्यार की उम्मीद नहीं की थी.’