कोहली को बाउंसर मारकर इतरा रहा था गेंदबाज, झल्लाए विराट ने बॉलर को अपने स्टाइल में सिखाया सबक, ताउम्र याद रखेगा

Last Updated:March 28, 2025, 21:40 IST
विराट कोहली लय में नहीं दिखे. उन्हें युवा तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना ने एक बाउंसर मारा जो उनके हेलमेट पर जाकर लगा. इसके बाद विराट तमतमा से गए. उन्हें मेडिकल उपचार लेने के बाद अगली दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़क…और पढ़ें
विराट कोहली ने बाउंसर का जवाब छक्के और चौके से दिया.
हाइलाइट्स
विराट कोहली को पथिमाराना ने मारा बाउंसर कोहली ने अगली ही गेंद पर जड़ दिया छक्का पथिराना ने बाद में कोहली से माफी मांगी
नई दिल्ली. विराट कोहली क्रिकेट में बड़ा नाम है. इस दिग्गज खिलाड़ी से कोई भी जल्दी पंगा नहीं लेता. कोहली इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में कोहली ने धीमी बैटिंग की.ऐसा लगा वह टच में नहीं हैं. हालांकि बाद में उन्होंने जरूर कुछ बड़े शॉट लगाए लेकिन इसके बाद वह तुरंत आउट हो गए. कोहली को इस दौरान सीएसके के तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना ने अपने बाउंसर से डराना चाहा. पथिराना का बाउंसर कोहली के हेलमेट पर जाकर लगा.लेकिन इसके बाद विराट ने रौद्र रुप दिखाया और इस नौजवान गेंदबाज को अपने स्टाइल में जवाब दिया जो ताउम्र याद रखेगा.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल के आठवें मैच में 30 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा. इससे पहले आरसीबी की पारी का 11वां ओवर श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना लेकर आए. इस ओवर की पहली ही गेंद पथिराना ने विराट कोहली के आगे बाउंसर डाली. वो बाउंसर जाकर विराट कोहली के हेलमेट पर लगा. इसके बाद एहतियातन मेडिकल टीम को ग्राउंड पर बुलाया गया. विराट ने इसके बाद पथिराना की गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया.इतना ही उसके बाद उन्होंने चौका जड़कर बता दिया कि अगर उनसे कोई पंगा लेगा तो उसका अंजाम उसे भुगतना होगा.
बाज की नजर… बिजली सी तेजी, पलक झपकने से पहले धोनी ने बिखेर दी फिल सॉल्ट की गिल्लियां, 43 की उम्र में फुर्ती देख बल्लेबाज हैरान
VIRAT KOHLI HITS 6,4 vs PATHIRANA AFTER HIT ON HELMET.
– The GOAT. 🐐pic.twitter.com/LXVFWaKoKO
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 28, 2025