KhatuShyam Ji: डिप्टी सीएम दिया कुमारी का खाटूश्याम जी मंदिर दौरा, जन्मोत्सव से पहले तैयारियों का निरीक्षण

Last Updated:October 26, 2025, 20:13 IST
KhatuShyam Ji : विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने निरीक्षण कर विकास कार्यों और भक्त सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने मंदिर के अंदरूनी हिस्सों में सुधार, अतिक्रमण हटाने और जन्मोत्सव के इंतजामों को देखा. 1 नवंबर को होने वाले बाबा श्याम के जन्मोत्सव के लिए हाईटेक पार्किंग और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई.
सीकर : विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम के दरबार में लाखों श्रद्धालुओं आते हैं. बाबा के दरबार में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हरियाणा सहित देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत पूरी होती है. यही कारण है कि आम हो या खास सभी खाटूश्याम जी मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करते हैं. इसी कड़ी में आज राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी बाबा श्याम की शरण में पहुंची. यहां उन्होंने विधि विधान से बाबा श्याम की पूजा अर्चना की. इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान और पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने उनका स्वागत कर विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना करवाई और बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह और दुपट्टा भेट किया.
बाबा श्याम के दर्शन के बाद डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारीयों से भी मुलाकात की और बाबा श्याम के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर की जाती तैयारियों की जानकारी ली. इसके बाद डिप्टी सीएम ने मंदिर का निरीक्षण भी किया. भक्तों की सुविधा में विस्तार को लेकर भी डिप्टी सीएम ने श्री श्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन से बात की. Local 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत खाटूश्याम जी में जो विकास कार्य हो रहा है, आज मैं उसके निरीक्षण के लिए आई हूं, भक्तों स्थानीय लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस योजना में थोड़ा बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि खाटूश्याम जी के बाहरी भाग से ज्यादा अंदर के हिस्सों में विकास कार्य होना ज्यादा जरूरी है. इसको ध्यान में रखते हुए प्लान में थोड़ा बदलाव किया गया है.
27 अक्टूबर को मीटिंग बुलाईडिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि खाटू श्याम जी में विकास कार्य अच्छे से हो इसको लेकर मंगलवार 27 अक्टूबर को विशेष मीटिंग बुलाई गई है. इस मीटिंग में मंदिर के अलावा और कौन-कौन से भागों में भक्तों की सहूलियत को लेकर कार्य किया जा सकते हैं इसका रोड मैप तैयार किया जाएगा. इसके अलावा अधिक भीड़ के समय कैसे भक्तों को आसानी से बाबा श्याम के दर्शन हो सके इसको लेकर भी काम किया जाएगा. खाटूश्याम जी में अतिक्रमण के मामले को लेकर भी डिप्टी सीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों को खुद अपना अतिक्रमण हटाना चाहिए. बाबा श्याम की नगरी में लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में उन्हें कोई परेशानी ना आए इसलिए स्थानीय लोगों को इसके बारे में थोड़ा सोचना चाहिए. डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा में जिस प्रकार पुष्कर का विकास हुआ है उसी तर्ज पर खाटूधाम का भी विकास होगा और आगामी बजट में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा.
एक नवम्बर को बाबा श्याम का जन्मोत्सवआपको बता दें की 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस दिन भक्त लाखों की संख्या में खाटूश्याम जी पहुंचेंगे. भक्तों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बार जन्मोत्सव के इस विशेष कार्यक्रम में बाबा श्याम के दर्शन व्यवस्था में भी विशेष बदलाव किया गया है. कई जगहों पर अतिक्रमण हटाकर भक्तों के लिए व्यवस्थाएं की गई है. 52 बिग पार्किंग में हाईटेक पार्किंग भी तैयार की जा रही है. इन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए की आज डिप्टी सीएम दिया कुमारी खाटूश्याम जी पहुंची थी.
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 26, 2025, 20:13 IST
homerajasthan
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने खाटूश्याम मंदिर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया



