10 साल में आईं धर्मेंद्र की दो फिल्में, एक निकली सुपरहिट, दूसरी का उड़ा मजाक, आज मानी जाती है कल्ट मूवी – Dharmeendra done two movies with same name Loha 1987 one became superhit second turn cult movie after getting infamous mithun chakraborty films

Last Updated:October 29, 2025, 22:22 IST
Dharmendra Loha Movie : हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती का करियर जब ढलान पर आया तो उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों में काम किया, जिनके एक्शन सीन्स का आज के दौर में सबसे ज्यादा मजाक उड़ाया जाता है. इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स, हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों, यंग जनरेशन ने इन फिल्मों में भी ह्यूमर खोज लिया. इन फिल्मों के मीम्स शेयर किए, मजाक उड़ाया लेकिन आज यही फिल्में कल्ट का स्टेट्स पा चुकी हैं. धर्मेंद्र ने 10 साल के अंतराल में दो ऐसी फिल्मों में काम किया जिसका टाइटल एक जैसा था. दोनों फिल्मों को बी-ग्रेड मूवी माना जाता है. एक फिल्म सुपरहिट रही थी तो दूसरी एवरेज रही. ये फिल्में कौन सी हैं? आइये जानते हैं…. 
सुपरस्टार धर्मेंद्र ने 1960 में धर्मेंद्र ने निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन उन्हें पहचान 1966 में मिली थी. इस साल उनकी मीना कुमारी के साथ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘फूल और पत्थर’ आई थी. धर्मेंद्र ने अपने करियर में आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, राजा जानी, यादों की बारात, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, धरम वीर, गुलामी, हुकूमत जैसी शानदार फिल्में दी. धर्मेंद्र ने 10 साल के अंतराल में एक जैसे नाम की दो फिल्मों में काम किया लेकिन इन दोनों से उन्हें सिर्फ बदनामी मिली. ये फिल्म थी : लोहा (1987) और लोहा (1997).

1987 में आई लोहा फिल्म धर्मेंद्र की एक एडवेंचर मूवी थी जो कि सुपरहिट रही थी. फिल्म को आगे चलकर बी-ग्रेड मूवी करार दिया जाने लगा. आज भी इसे बी-ग्रेड फिल्म माना जाता है. टीवी पर यह फिल्म जब आई तब लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म की कहानी शानदार थी. दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही थी. फिल्म 23 जनवरी 1987 को रिलीज हुई थी. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें धर्मेंद्र के अलावा, शत्रुघ्न सिन्हा, करण कपूर, रजा मुराद, माधवी, मंदाकिनी, अमरीश पुरी, कादर खान, विकास आनंद, जुगल हंसराज, जगदीश राज, गोगा कपूर और तेज सप्रू नजर आए थे.

फिल्म की कहानी मोहन कौल-रवि कपूर ने लिखी थी. स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स कादर खान ने लिखे था.डायरेक्टर राज. एन. सिप्पी थे. सलीम अख्तर फिल्म के प्रोड्यूसर थे. म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का था. फिल्म में कुल 5 गाने रखे गए थे. फारुख कैसर ने गीत लिखे थे. फिल्म के पॉप्युलर गाने थे : तू लड़की नंबर वन है, तेरी हस्ती है क्या जो मिटाएगा और पतली कमर लंबे बाल.

लोहा फिल्म का कुल बजट ढाई करोड़ रुपये का था. फिल्म ने कुल 6 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. 1987 में लोहा फिल्म कमाई के मामले में नौवें नंबर पर रही थी. 1987 का साल धर्मेंद्र के लिए बहुत लकी रहा था. इस साल धर्मेंद्र की 8 लगातार सुपरहिट फिल्में आई थीं. 1987 में धर्मेंद्र की फिल्म हुकूमत कमाई के मामले में नंबर एक पर थी. इसी साल धर्मेंद्र की फिल्में आग ही आग, इंसानियत के दुश्मन, वतन के रखवाले, इंसाफ की पुकार और जान हथेली पे टॉप टेन में शामिल थीं.

लोहा फिल्म को IMBD पर 5.9 की रेटिंग मिली हुई है. फिल्म में शशि कपूर के बेटे करण कपूर भी नजर आए थे. करण कपूर ने कई खतरनाक सीन किए थे. फिल्म को हिंदी बोलना नहीं आती थी. करण कपूर ने 9 दिन में अपने डायलॉग पूरे किए. फिल्म हिट होने के बावजूद करण कपूर का करियर बॉलीवुड में नहीं चला. उन्हें फोटोग्राफी में बहुत इंटरेस्ट था.

लोहा फिल्म के सीन कर्नाटक, ऊंटी और मैसूर में शूट किए गए थे. शेरा का अड्डा कर्नाटक के रामनगरम में ‘शोले’ हिल पर शूट किया गया था. आगे चलकर ‘कयामत से कयामत’ तक के कई सीन भी यहीं शूट हुए थे. लोहा फिल्म में अमरीश पुरी का लुक बहुत ही अलग था.

आगे चलकर 10 साल बाद धर्मेंद्र की एक और फिल्म ‘लोहा’ नाम से आई थी जिसके एक्शन सीन्स, डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए जाते हैं. 1997 में आई लोहा फिल्म भी एक मल्टी स्टारर फिल्म थी जिसे कांति शाह ने डायरेक्ट किया था. इसे बी-ग्रेड की मूवी माना जाता है. 1997 में लोहा फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, मोहन जोशी, शक्ति कपूर, इशरत अली, रज्जाक खान, हरीश पटेल, रामी रेड्डी, बब्बन यादव, दीपक शिर्के, किरण कुमार, राम्या कृष्णन, सुजाता मेहता और राजेश विवेक नजर आए थे. फिल्म के डायलॉग बहुत ही फूहड़ किस्म के थे.

मूवी में विलेन के नाम भी बहुत ही अजीब थे. फिल्म की कहानी, स्टाइल बहुत कुछ कांतिशाह की एक और बी ग्रेड की फिल्म ‘गुंडा’ से मिलती-जुलती थी. आज यह फिल्म कल्ट फिल्म का स्टेट्स ले चुकी है. इस मूवी का आज खूब मजाक बनाया जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 29, 2025, 22:22 IST
homeentertainment
10 साल में आईं धर्मेंद्र की दो फिल्में, एक निकली सुपरहिट, दूसरी का उड़ा मजाक



