धर्मेंद्र को मिली सबसे अनोखी श्रद्धांजलि! उदयपुर के शेफ ने तरबूज पर उकेरी ऐसी तस्वीर, जमकर वायरल

Last Updated:November 24, 2025, 22:34 IST
Dharmendra Death News : उदयपुर के युवा कलाकार और शेफ हर्षवर्धन ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अनोखे अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने तरबूज कार्विंग कला से धर्मेंद्र की जीवंत तस्वीर उकेरी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह कलाकृति देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और इसे सच्ची श्रद्धा का सुंदर प्रतीक मान रहे हैं. धर्मेंद्र के प्रति कलाकार का लगाव और रचनात्मक सम्मान लोगों के दिलों को छू रहा है.
उदयपुर. बॉलीवुड के महानायक और ही मैन के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के आज देहांत की खबर ने पूरे देश को शोक में डूबो दिया. सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक हर जगह श्रद्धांजलि का दौर जारी है. इसी कड़ी में उदयपुर शहर के युवा कलाकार और शेफ हर्षवर्धन ने भी धर्मेंद्र को एक बेहद अनूठे और खास अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनके द्वारा बनाई गई एक विशेष कलाकृति इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है और लोगों के दिलों में जगह बना रही है.
दरअसल, शेफ हर्षवर्धन ने अपनी तरबूज कार्विंग कला के जरिए धर्मेंद्र की तस्वीर तरबूज पर उकेरकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. तरबूज पर बनाई गई यह तस्वीर इतनी आकर्षक और जीवंत है कि देखने वालों को ऐसा महसूस हो रहा है जैसे धर्मेंद्र का पूरा व्यक्तित्व तरबूज पर उतार दिया गया हो. उनकी यह कलाकृति सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस रचनात्मक अभिव्यक्ति को धर्मेंद्र के प्रति गहरी श्रद्धा का प्रतीक मान रहे हैं. उदयपुर में यह कलाकृति देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और इसे एक अनोखा सम्मान कह रहे हैं.
शेफ हर्षवर्धन का धर्मेंद्र से लगावशेफ हर्षवर्धन ने बताया कि धर्मेंद्र बचपन से ही उनके पसंदीदा स्टार रहे हैं और वह उनकी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं. धर्मेंद्र का अंदाज, उनका संवाद बोलने का तरीका और खासकर लव कैरेक्टर में उनका अभिनय हर्षवर्धन को हमेशा प्रेरित करता रहा है. इसी लगाव और सम्मान के कारण उन्होंने अपने कला कौशल को इस श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया. उनका कहना है कि यह केवल एक कलाकृति नहीं है, बल्कि उनके मन में बसे आदर और प्रेम की अभिव्यक्ति है, जिसे वह हमेशा अपने दिल में संजोकर रखते हैं.
तरबूज कार्विंग में हर्षवर्धन की पहचानहर्षवर्धन तरबूज कार्विंग कला के लिए देशभर में पहचाने जाते हैं. इससे पहले भी कई विशेष मौकों पर वह अनोखी कलाकृतियाँ बना चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भी उन्होंने तरबूज पर पीएम की तस्वीर उकेरकर खास चर्चा बटोरी थी. उनकी कलाकृतियों की खासियत यह है कि वह केवल चित्र नहीं उकेरते, बल्कि चेहरे की बारीकियों को इस तरह उभारते हैं कि उनमें जीवंतता साफ झलकने लगती है. धर्मेंद्र के निधन के बीच उनकी यह रचनात्मक श्रद्धांजलि लोगों के दिलों को छू रही है और यह संदेश दे रही है कि स्टार केवल पर्दे पर ही नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं और यादों में भी जीते हैं.
धर्मेंद्र की याद हमेशा कायमधर्मेंद्र भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके अभिनय, उनकी फिल्मों और उनके व्यक्तित्व की छाप करोड़ों प्रशंसकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी. उदयपुर के कलाकार की यह अनूठी कार्विंग भी आने वाले समय में उसी याद और सम्मान का प्रतीक बनकर दर्ज रहेगी. कला के माध्यम से दी गई यह श्रद्धांजलि यह साबित करती है कि सच्चा सम्मान फूलों से नहीं, भावना और रचनात्मकता से दिया जाता है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 24, 2025, 22:30 IST
homerajasthan
धर्मेंद्र को सबसे अनोखी श्रद्धांजलि! शेफ ने तरबूज पर उकेरी ऐसी तस्वीर, वायरल



