धर्मेंद्र का था राजस्थान से गहरा नाता, इन सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हुई थी यहां, जिन्होंने पहुंचाया शिखर तक

Last Updated:November 24, 2025, 18:02 IST
Dharmendra Film Shooting Location : हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देश को शोक में डूबा दिया है, लेकिन उनके सिनेमाई सफर की सुनहरी यादें आज भी राजस्थान में अमर हैं. 70-80 के दशक में धर्मेंद्र की कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग राजस्थान की वीर भूमि पर हुई, जिसने राज्य को बॉलीवुड के नक्शे पर खास पहचान दिलाई. “मेरा गांव मेरा देश” से “बटवारा” तक – धरती राजस्थान की रही उनका दूसरा घर.
सीकर : हिंदी सिनेमा के 90 के दशक के सुपरस्टार और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर ने देशभर के फिल्मप्रेमियों को गहरे दुख में डाल दिया है. अपने मजबूत अभिनय, देसी अंदाज और सादगी के लिए पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र का बॉलीवुड सफर राजस्थान से भी जुड़ा हुआ है. उनकी कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग यहां पर हुई हैं. इनमें मेरा गांव मेरा देश, गुलामी और बटवारा जैसी फिल्में शामिल हैं, जिनकी शूटिंग ने राजस्थान को सिनेमाई इतिहास में स्थायी पहचान दिलाई.
1971 में रिलीज हुई मेरा गांव मेरा देश धर्मेंद्र के करियर की सुपरहिट और खास फिल्मों में से एक रही. इसके बड़े हिस्से की शूटिंग उदयपुर और उसके आसपास बसे ग्रामीण इलाकों में हुई थी. राजस्थान की पारंपरिक पत्थरों से बनी हवेलिया, पहाड़ी दृश्य और सूखे रेगिस्तानी परिदृश्य इस फिल्म का अहम हिस्सा बने. फिल्म में दिखाया गया देहाती परिवेश आज भी उन लोकेशंस पर जाने वाले पर्यटकों को आकर्षित करता है.
गुलामी की शूटिंग फतेहपुर में हुई इसके अलावा, 1985 में आई धर्मेंद्र की बड़ी फिल्म गुलामी की शूटिंग राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर कस्बे में की गई थी. फिल्म की कहानी जाति आधारित शोषण और सामाजिक संघर्ष जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित थी. गुलामी फिल्म आज भी धर्मेंद्र की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के जरिए धर्मेंद्र ने अपने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. फतेहपुर में शूट हुए कई हिस्से आज भी इस फिल्म के कारण प्रसिद्ध है. फतेहपुर की हवेलियों और गलियों में फिल्माई है गुलामी फिल्म ने स्थानीय स्थित पर आज भी काफी प्रसिद्ध है और इस फ़िल्म के लिए जानी जाती है.
बटवारा की शूटिंग महार कला में हुई 1989 में आई धर्मेंद्र की बटवारा फिल्म की शूटिंग भी राजस्थान में ही हुई थी. इस फिल्म का अधिकाश हिस्सा जयपुर जिले की चौमू तहसील के महार कला गांव में शूट हुआ था. यह गांव आज भी फिल्म की लोकेशंस को अपने गर्व का हिस्सा मानता है. ग्रामीण परिवेश, मिट्टी की कच्ची चौपालें और प्राकृतिक दृश्य फिल्म में राजस्थान की जीवनशैली को असली रूप में सामने लाते हैं. फिल्म के कुछ दृश्य सामोद पैलेस में भी फिल्माए गए थे. इस दौरान धर्मेंद्र के साथ विनोद खन्ना, अमृता सिंह और पोर्निमा भी यहां आए थे.
राजस्थान में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला धर्मेंद्र के निधन के बाद इन फिल्मों की लोकेशंस एक बार फिर चर्चा में हैं. राजस्थान में उनके फिल्मांकन स्थलों को आज भी स्थानीय लोग और प्रशंसक उनकी विरासत के रूप में संजोकर रखते हैं. इसके अलावा धर्मेंद्र को राजस्थान में राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वहीं, उन्होंने 2004 से 2009 तक राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र से सांसद के रूप में भी काम किया है. ऐसे में धमेंद्र का फिल्म और राजनीतिक दृष्टि से राजस्थान से गहरा जुड़ाव रहा है. राजस्थान में फिल्माई गई उनकी सभी फिल्में सुपरहिट रही.
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
November 24, 2025, 18:02 IST
homerajasthan
राजस्थान ने दिया धर्मेंद्र को नई उड़ान, यहां बनीं कई फिल्में हुईं ब्लॉकबस्टर



