डबल रोल में धर्मेंद्र ने रच दिया था इतिहास, रेखा संग खूब जमी थी जोड़ी, महाभारत के एक्टर को मिली थी पहचान

Last Updated:May 04, 2025, 09:41 IST
धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत से लेकर अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है. पिछले 6 दशकों से लगातार वह फिल्मों में अपने काम से लोगों का दिल जीत रहे हैं. 89 साल के धर्मेंद्र का जलवा आज भी कायम है. साल…और पढ़ें
धर्मेंद्र फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे
नई दिल्ली. धर्मेंद्र ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. रेखा के साथ भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था. लेकिन साथ 1982 में तो रेखा के साथ उन्होंने फिल्म गजब में डबल रोल निभाया था. ये फिल्म उस साल की ग्यारवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में बीआर चोपड़ा की महाभारत में नजर आ चुका एक एक्टर भी अहम भूमिका में नजर आया था. फिल्म में धर्मेंद्र के काम को काफी पसंद किया गया था.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की दुनियाभर में गजब की फैन फॉलोइंग है. अपने दमदार अभिनय से वह अब तक लोगों का दिल जीता है.धर्मेंद्र पिछले 6 दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और लगातार फिल्मों में अपने टैलेंट से सभी को हैरान कर रहे हैं.फिल्म ‘गजब’ में धर्मेंद्र ने डबल रोल इसलिए निभाया था क्योंकि फिल्म की कहानी ही दो किरदारों पर आधारित थी, एक सीधा-सादा ग्रामीण युवक और दूसरा उसका जुड़वां भाई, जो शहरी और चालाक है. यह डबल रोल फिल्म की स्क्रिप्ट का अहम हिस्सा था.
डबल रोल निभाकर जीता था फैंस का दिलयूं तो धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई फिल्मों में डबल रोल निभाया है. लेकिन साल 1982 में आई ‘गजब’ में जो डबल रोल उन्होंने निभाया उसकी लोगों ने काफी तारीफ की थी.इस फिल्म की कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी परवरिश और व्यक्तित्व बिल्कुल अलग होते हैं। ऐसे में एक ही अभिनेता को दोनों किरदार निभाने से उनके बीच का अंतर और टकराव ज्यादा प्रभावशाली बनता है.फिल्म में एक धर्मेंद्र की मौत हो जाती है और दूसरा उसका बदला लेता है. डबल रोल निभाकर धर्मेंद्र ने फैंस का दिल ही जीत लिया था.
कभी फैन बनकर लिखता था चिट्ठी, धर्मेंद्र-अमिताभ-जितेंद्र के साथ दी कई हिट, मुमताज संग तो दे डाली थी ब्लॉकबस्टर
रेखा ने निभाया था लीड रोल1980 के दशक में धर्मेंद्र एक बेहद लोकप्रिय और बहुआयामी अभिनेता थे. निर्माता-निर्देशक उनकी स्टार पावर का लाभ उठाना चाहते थे. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फिल्म में डबल रोल रखा था.पहले प्रोड्यूसर इस फिल्म में शशि कपूर को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन बाद में फिल्म धर्मेंद्र के हाथ लगी और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. फिल्म में धर्मेंद्र के अपोजिट रेखा नजर आई थीं. रेखा की जोड़ी भी धर्मेंद्र के साथ काफी पसंद की गई थी.
बता दें कि फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा रेखा, मदन पुरी, रंजीत, प्रवीन कुमार सोबती जो महाभारत में भीम के किरदार में नजर आए थे, उन्होंने भी भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके किरदार को भी काफी पसंद किया गया था.फिल्म से वह लाइमलाइट लूटने में भी कामयाब रहे थे. धर्मेंद्र की इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. ये फिल्म तो हिट हुई ही, साथ ही फिल्म के गाने भी काफी ज्यादा हिट हुए थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homeassam
1982 में आई रेखा की हिट फिल्म, धर्मेंद्र ने निभाया जिसमें डबल रोल