Entertainment
88 साल में भी रोमांटिक हैं धर्मेंद्र, ‘ड्रीम गर्ल’ को KISS करने का ढूंढ लेते हैं बहाना, 44 सालों से निभा रहे प्यार

01
नई दिल्ली. बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल की जब भी बात होती है, तो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जिक्र सबसे पहले होता है. दोनों की शादी को 44 साल का समय हो गया है, लेकिन इसके बाद भी दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार बिलकुल कम नहीं हुआ है. 2 मई 1980 को हेमा, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनीं. धर्मेंद्र किस तरह से हेमा पर लट्टू थे, ये सिनेमाप्रेमियों से छिपा नहीं है. 44 सालों से पति-पत्नी के रिश्ते में बंधे बॉलीवुड के ही-मैन अपनी ड्रीम गर्ल को KISS करने का मौका 88 साल की उम्र में भी नहीं छोड़ते हैं. फोटो साभार-@dreamgirlhema/Twitter