Dharmendra Prayer Meet: ताज लैंड्स से हेमा मालिनी के घर तक धर्मेंद्र को आंसुओं भरा सलाम, अलविदा ही-मैन, देखें PICS

Last Updated:November 28, 2025, 09:52 IST
Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को सेलेब्स ने अंतिम सलाम दिया. शाहरुख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और जैकी श्रॉफ जैसी हस्तियों के अलावा कई नामी सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी. देखें तस्वीरें…
<br />नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र को याद करते हुए मुंबई में आयोजित प्रेयर मीट में पूरी फिल्म इंडस्ट्री एकजुट दिखी. मुंबई के ताज लैंड्स एंड से हेमा मालिनी के घर तक सेलेब्स के धरम पाजी को श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी. धर्मेंद्र के पहले परिवार यानी प्रकाश कौर के परिवार ने गुरुवार शाम को दिवंगत दिग्गज एक्टर के लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गजों पहुंचे. वहीं, हेमा मालिनी के घर पर भी एक बेहद खास समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं.

शाम से ही ताज लैंड्स एंड में सेलेब्स का आना-जाना शुरू हो गया. करण जौहर को प्रेयर मीट में पहुंचे. फोटो साभार- विरल भयानी

अमीषा पटेल भी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को आखिरी सलाम देने पहुंची. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आईं. फोटो साभार- विरल भयानी
Add as Preferred Source on Google

सोनू सूद भी इस दौरान ताज लैंड्स एंड पहुंचे, जहां उन्होंने अपने हीरो को अंतिम सलाम दिया. फोटो साभार- विरल भयानी

प्रेयर मीट में मुकेश खन्ना भी पहुंचे नजर आए. मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब पर भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के साथ आखिरी मुलाकात को याद किया. फोटो साभार- विरल भयानी

फातिमा सना शेख को भी प्रार्थना सभा में पहुंचते देखा गया. फोटो साभार- विरल भयानी

फरदीन खान भी प्रार्थना सभा में अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए मौजूद थे. फोटो साभार- विरल भयानी

भूषण कुमार को भी प्रेयर मीट में पहुंचे और अंतिम सलाम दिया. फोटो साभार- विरल भयानी

हेमा मालिनी की भतीजी और एक्ट्रेस मधु को उनके घर पहुंचीं और धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. प्रेयर मीट के लिए हेमा मालिनी के आवास के बाहर देखा गया. फोटो साभार- विरल भयानी

सुनीता आहूजा भी हेमा मालिनी के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचीं. फोटो साभार- विरल भयानी

आदित्य रॉय कपूर, विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर तीनों साथ प्रेयर मीट में पहुंचे. फोटो साभार- विरल भयानी

अनु मलिक ने भी धर्मेंद्र को प्रेयर मीट में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. फोटो साभार- विरल भयानी

महिमा चौधरी भी प्रेयर मीट में पहुंचीं. वो गमगीन दिखीं. फोटो साभार- विरल भयानी

प्रेयर मीट में मनीष मल्होत्रा भी नजर आए. फोटो साभार- विरल भयानी

अंगद बेदी को भी धर्मेंद्र के लिए प्रेयर मीट में शामिल होते देखा गया. फोटो साभार- विरल भयानी

धर्मेंद्र की भतीजी दीप्ति भटनागर भी प्रेयर मीट में पहुंचीं और उन्हें श्रद्धांजलि दी. फोटो साभार- विरल भयानी

प्रेयर मीट में शबाना आजमी भी नजर आईं. इन सेलेब्स के अलावा, इस कार्यक्रम में कई अन्य हाई-प्रोफाइल मेहमान भी शामिल थे, जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ जैसे कुछ नाम शामिल थे. फोटो साभार- विरल भयानी
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 28, 2025, 09:52 IST
homeentertainment
ताज लैंड्स से हेमा मालिनी के घर तक धर्मेंद्र को आंसुओं भरा सलाम, अलविदा ही-मैन



