धर्मेंद्र ने खास अंदाज में किया सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन.

Last Updated:March 29, 2025, 12:38 IST
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर बेटे सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन किया. धर्मेंद्र ने खाट पर सोते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा कि जाट को एसी की सीटें नहीं, खुली हवा में खाट पसंद है.
धर्मेंद्र के जाटों वाले ठाठ पर लोग कमेंट कर रहे हैं. फोटो साभार-@aapkadharam/Instagram
नई दिल्ली. धर्मेंद्र 89 साल के हो चुके हैं और फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. धर्मेंद्र अपने घर-परिवार से काफी प्यार करते है और इसकी झलक अक्सर उनकी पोस्ट में नजर आती है. धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का टीजर देखने के बाद ही फैंस इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. अब धर्मेंद्र ने खास अंदाज में बेटे की फिल्म का प्रमोशन करते दिखाई दिए.
धर्मेंद्र ने अपनी पोस्ट में ‘जाट की खाट और ठाठ’से रुबरू कराया है. पोस्ट में उन्होंने बताया है कि जाट को एसी या कार की बड़ी सीटें पसंद नहीं आतीं, बल्कि खुली हवा में सोना पसंद करता है.
खाट पर चैन की नींद लेते नजर आए धर्मेंद्रबॉलीवुड के ही-मैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर किसी शूट की लग रही है, जहां थोड़ी रिलेक्स मिलते ही एक्टर खाट पर चैन की नींद लेते नजर आ रहे हैं.
धर्मेंद्र का पोस्ट.
धर्मेंद्र ने पोस्ट में क्या लिखातस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा है, ‘जाट को एसी वाली इंपाला की बड़ी सीटों की बजाए दरखतों की खुली हवा में खाट पे ठाठ से नींद आती है.’ धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैंस अब खूब प्यार दे रहे हैं.
फैंस कर रहे हैं ऐसे कॉमेंटएक फैन ने लिखा है, ‘भारतीय सिनेमा में जमीन से जुड़े सबसे बड़े सुपरस्टार.’ एक अन्य ने लिखा- ‘न दिखावा न पैसे का रौब, ये हैं जमीनी एक्टर.’ एक अन्य ने लिखा- ‘आपने सही कहा.एसी में वो सुकून कहां, जो खाट पर खुली हवा में सोने पर आता है.’ एक अन्यने लिखा- ‘सच मैं एक आप ही रियल हीरो हैं, धरम जी दिखावे की दुनिया से बहुत दूर रहने वाले. धरम जी बस एक ही तम्मना है मेरी अगले जन्म में मैं आप ही की बेटी बनूं या आप की खूब सेवा करुं. आपसे बहुत प्यार धरम जी, आप की इस बेटी का ढेर सारा प्यार आपको.’
1964 में खरीदी थी इंपाला कारइंपाला कार को लेकर एक पोस्ट साल 2019 में किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि ये कार उन्होंने इसलिए खरीदी थी ताकि वो आराम से सो सकें. क्योंकि उस दौर में वैनेटी वैन नहीं होती थी. इस कार के साथ उन्होंने पनी नींद का वाकया भी लोगों के साथ शेयर किया था.
फिल्म जाट का बजट लगभग 20 करोड़ बताया जा रहा है.
एक्शन ड्रामा फिल्म है ‘जाट’सनी देओल फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सनी देओल ‘गदर 2’ के बाद अब जल्द ही फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशन की कमान गोपीचंद मालिनेनी ने संभाली है. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज और सैयामी खेर जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म को नवीन यरनेनी, रविशंकर यालामंचिली, टी. जी. विश्व प्रसाद और विवेक कुचिबोटला मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह एक्शन ड्रामा फिल्म है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 29, 2025, 12:38 IST
homeentertainment
‘जाट को खाट…’ धर्मेंद्र ने खास अंदाज में किया बेटे सनी की फिल्म का प्रमोशन