Rajasthan
Dharmendra Rathore’s statement in the red diary case | सियासी संकट में राजेंद्र गुढ़ा मेरे घर आए थे, लाल डायरी पर कभी चर्चा नहीं कीः राठौड़

लाल डायरी प्रकरण पर अब सामने आया आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का बयान
जयपुर। लाल डायरी प्रकरण से इन दिनों राजस्थान की प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का भी बयान सामने आया है, जिसमें धर्मेंद्र राठौड़ ने स्वीकारा है कि साल 2020 में सियासी संकट के दौरान मध्य प्रदेश की तर्ज पर जब राजस्थान की सरकार गिराने का प्रयास किया गया था, इसी साजिश के तहत केंद्रीय एजेंसियों ने कांग्रेस नेताओं के तमाम प्रतिष्ठानों और मुख्यमंत्री के भाई के घर पर छापा डाला था। मुझे याद है कि उस घटनाक्रम के दौरान राजेंद्र गुढ़ा मेरे घर आए थे लेकिन उन्होंने कभी भी मुझसे लाल डायरी को लेकर चर्चा नहीं की।