रीना रॉय को बाहों में भरने को बेकरार हुए धर्मेंद्र, हीरोइन बोलीं- मुझे न बुलाया करो, 43 साल बाद भी हिट है गाना

साल 1982 में मैं इंतकाम लूंगा फिल्म आई थी. जिसमें धर्मेंद्र के साथ रीना रॉय की जोड़ी देखने को मिली थी. दोनों का ऑनस्क्रीन रोमांस आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. रीना रॉय और धर्मेंद्र का एक गाना आज भी बड़ा याद आता है. इसका नाम है मुझे ना बुलाया करो. जिसमें रीना का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिलता है तो धर्मेंद्र भी मस्त मौला अंदाज में नजर आते हैं. इस गाने को किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया था. जबकि म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की जोड़ी ने दिया था. गाने में धर्मेंद्र और रीना टूटकर इश्क भी फरमाते नजर आते हैं. जहां हीरो अपनी हीरोइन के लिए बेकरार नजर आता है. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि 43 साल बाद भी इस गाने का फितूर कम नहीं हुआ है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
रीना रॉय को बाहों में भरने को बेकरार हुए धर्मेंद्र, बोलीं- मुझे न बुलाया करो



