‘इस लड़के को जरूर लेना’, एक्टर से मिलते ही इम्प्रेस हो गए थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने फिल्म में दिया था रोल

Last Updated:November 02, 2025, 09:32 IST
हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘फौजी’ में शाहरुख खान को देखा और तुरंत समझ गई थीं कि वह अपने करियर में कुछ बड़ा करने वाले हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को अपनी फिल्म दिल आशना के लिए कास्ट कर लिया था.
हेमा मालिनी ने सालों बाद सुनाया दिलचस्प किस्सा.
नई दिल्ली. शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि शाहरुख खान के सुपरस्टार बनने से पहले एक एक्ट्रेस ने उनके हुनर को पहचान लिया था. उनका नाम है- हेमा मालिनी. दिग्गज एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ‘दिल आशना है’ (1992) के लिए शाहरुख खान को कैसे कास्ट किया था.
दर्शकों ने शाहरुख खान को पहली बार बड़े पर्दे पर ‘दीवाना’ (1992) में देखा, लेकिन हेमा मालिनी ने पहले ही अपनी फिल्म ‘दिल आशना है’ के लिए कास्ट कर लिया था. ‘ड्रीम गर्ल’ कहती हैं कि उन्होंने कभी इस बात पर संदेह नहीं किया कि शाहरुख कुछ बड़ा करने के लिए बने हैं. ‘फौजी’ सीरियल में किंग खान को देखने के बाद हेमा को महसूस हुआ कि उनमें वह चार्म और एनर्जी है, जो बड़ी फिल्मों को सफल बनाने के लिए जरूरी है.
View this post on Instagram



