Entertainment

1966 से 2024 तक धर्मेंद्र की वो 10 फिल्में, जिसका रिकॉर्ड उनके बेटे-पोते तक नहीं तोड़ पाए, एक फिल्म तो बन गई अमर

Last Updated:November 16, 2025, 14:26 IST

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कुछ दिनों से बीमार हैं. कई दिन तक वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. खैर अब वह घर आ चुके हैं. घर पर ही उनका इलाज चल रहा है. जल्द ही एक्टर का बर्थडे भी आने वाला है जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लग गया है. चलिए धर्मेंद्र के करियर की सबसे बड़ी 10 फिल्मों से रूबरू करवाते हैं.

धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा पर 6 दशक तक राज किया है. 60 सालों के भीतर उन्होंने 300 से अधिक फिल्में कीं. शुरुआत में रोमांटिक हीरो तो फिर एक्शन के रूप में भी वह खूब सफल हुए. मगर 90 के दशक के बाद उन्होंने सोलो फिल्में कम और सपोर्टिंग रोल में काम करना शुरू कर दिया. मगर धर्मेंद्र की हिम्मत थी कि वह अंतिम सांस तक काम करते गए.

धर्मेंद्र हाल में ही तेरी बातों में उलझा व रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों में नजर आए तो वह जल्द ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ इक्कीस में भी नजर आने वाले थे. 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का बर्थडे भी होता है. मगर वह अपना 90वां बर्थडे मनाने से पहले ही इस दुनिया से चल बसे. चलिए उनके करियर की 10 बड़ी फिल्मों से रूबरू करवाते हैं. जिनका रिकॉर्ड कोई और तो छोड़ो उनके लाल सनी देओल-बॉबी देओल व पोते करण-राजवीर तक नहीं तोड़ पाए.

Dharmendra, Dharmendra News, Dharmendra health update, Dharmendra Beat Death at 89, jaat mara tab janiye jab tervi ho jaye, Dharmendra a Jat Who Remains Strong Unbreakable, DharmendraProud Living Fit Lifestyle in Mumbai, जाट मरा तब जानिए, जब तेरहवीं हो जाए, धर्मेंद्र

सबसे पहले बात करते हैं उनकी साल 1966 में आई फिल्म फूल और पत्थर की. जिसने 6 दशक पहले वर्ल्डवाइड 14.4 करोड़ रुपये की कमाई करके रिकॉर्ड तोड़ दिया था. धर्मेंद्र की इस फिल्म का हिसाब आज के समय में लगाया जाए तो ये 1300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बैठेगा.

2. आंखें: 1968 में आई आंखें धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इतना ही नहीं, ये उस साल की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म भी बन गई थी. जिसमें उनके साथ माला सिन्हा जैसी दिग्गज एक्ट्रेस ने काम किया था.

Dharmendra vs Hema Malini Who is more richer, Dharmendra news update, Dharmendra, Dharmendra on ventilator, Dharmendra net worth, dharmendra age, dharmendra wife, Hema Malini net worth, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी में कौन है ज्यादा अमीर

3. मेरा गांव मेरा देश फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई थी. उस जमाने में इसने 3-4 करोड़ रुपये का बिजनेस करके सुपरहिट का तमगा हासिल किया था. फिल्म में आशा पारेख, विनोद खन्ना से लेकर कई अन्य सितारे भी थे.

साल 1971 में आई जुगनू ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा दिया था. धर्मेंद्र के साथ उनकी धर्मपत्नी हेमा मालिनी ने काम किया था. प्राण, प्रेम चोपड़ा से लेकर ललिता पवार जैसे सितारों से सजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी जिसे प्रमोद चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया था. ये एक्शन फिल्म साल 1873 में टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार थी.

dharmendra farmhouse, dharmendra farmhouse cost, Dharmendra favourite farmhouse, Dharmendra properties, Dharmendra organic farming, Bollywood actor Dharmendra farmhouse, Dharmendra restaurant, He-Man Farmhouse

शोले फिल्म तो धर्मेंद्र के करियर के लिए एक अमर फिल्म है. जिसने अमिताभ बच्चन के करियर में भी चार चांद लगा दिए थे. कहते हैं कि शोले का रिकॉर्ड 50 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया था. धर्मेंद्र ने ही अमिताभ बच्चन को फिल्म में लेने के लिए मनाया था. उस समय इसने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का कलेक्शन किया था. अगर आज के समय में ये रिलीज हुई होती तो ये बाहुबली जैसी बड़ी फिल्मों को भी मात दे देती.

Dharmendra Health LIVE Updates, Dharmendra News, Dharmendra health news, Dharmendra Health Updates, Dharmendra age, Dharmendra alive, dharmendra is alive or not, Dharmendra latest News, breach candy hospital, Sunny deol, bobby deol, esha deol, hema malini, कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत, क्या धर्मेंद्र जिंदा हैं, धर्मेंद्र हेल्थ अपडेट, धर्मेंद्र क्यों अस्पताल में हैं भर्ती

प्यार किया तो डरना क्या फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. अब धर्मेंद्र धीरे धीरे सपोर्टिंग रोल में शिफ्ट हो चुके थे. सलमान खान, काजोल और धर्मेंद्र की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी. जिसने भारत में करीब 18 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 27 करोड़ का कारोबार किया था.

dharmendra farmhouse, dharmendra farmhouse cost, Dharmendra favourite farmhouse, Dharmendra properties, Dharmendra organic farming, Bollywood actor Dharmendra farmhouse, Dharmendra restaurant, He-Man Farmhouse

साल 2007 में आई अपने देओल फैमिली के लिए एक खास फिल्म थी जिसमें धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल साथ में नजर आए थे. ये फिल्म एवरेज और वर्ल्डवाइड हिट साबित हुई थी.

Dharmendra death news, dharmendra death reason, dharmendra illness, hema malini, prakash kaur, bobby deol, sunny deol, how did dharmendra die, धर्मेंद्र की मौत, धर्मेंद्र हेल्थ अपडेट,धर्मेंद्र की मौत की वजह क्या था, बॉबी देओल, सनी देओल, प्रकाश कौर, हेमा मालिनी

2024 में धर्मेंद्र ने शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया में काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी. वहीं करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी वह नजर आए थे और ये भी हिट फिल्म थी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 16, 2025, 14:26 IST

homeentertainment

धर्मेंद्र की वो 10 फिल्में, जिसका रिकॉर्ड उनके बेटे-पोते तक न तोड़ पाए

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj