dharmendra’s darling nikita choudhary’s Haldi and Sangeet rituals, marriage to take place on wednesday – News18 हिंदी

निशा राठौड़/ उदयपुर. बॉलीवुड के सुपर स्टार धर्मेंद्र की दोहिती और सनी देओल की भांजी डॉ. निकिता चौधरी की संगीत सेरेमनी आज रात हुई है. सेरेमनी को लेकर होटल ताज अरावली होटल में खास डेकोरेशन किया गया है. सेरेमनी में देओल फैमिली की स्पेशल परफोर्मेंस भी है. दोपहर में हल्दी की रस्म पूरी हुई. देओल फैमिली ने इस पल को खुशी से सेलिब्रेट किया. होटल ताज अरावली की फूलों और लाइटिंग से डेकोरेट किया गया है. 31 जनवरी को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी होगी. दूल्हा-दुल्हन गुरुग्रंथ साहब के चार फेरे लेंगे. शाम को ग्रेंड रिसेप्शन आयोजित होगा.
होटल स्टाफ के फोन किए गए बंद
शादी को लेकर होटल ताज अरावली में 3 दिन से देओल फैमिली सहित उनके रिश्तेदार ठहरे हुए हैं. होटल में विशेष रूप से धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल की सुरक्षा बढ़ा दी है. होटल की तरफ से निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए हैं. होटल के लिमिटेड स्टाफ को ही उनके पास जाने की अनुमति है. होटल स्टाफ को मोबाइल से फोटो-वीडियो लेने की सख्त मनाही है.
होटल में एंट्री के वक्त स्टाफ के मोबाइल कैमरे पर एक टेप चिपकाया गया है. इस टेप को मोबाइल कैमरे से एक बार हटाने पर इसका पता लग जाता है कि इसे हटाया गया है.
सनी देओल ने पसन्द किया था वेडिंग डेस्टिनेशन
भांजी डॉ. निकिता चौधरी की शादी के लिए लोकेशन मामा सनी देओल ने डिसाइड किया है. इसके लिए सनी 18 जनवरी को उदयपुर आए थे और होटल ताज अरावली को देखा था. लोकेशन पसंद आने के बाद इवेंट कंपनी से बात कर सब फाइनल किया था. शादी को लेकर होटल ताज अरावली में 176 रूम बुक किए हैं. शादी में देओल फैमिली के करीबी लोग ही शामिल है.
.
Tags: Bobby Deol, Dharmendra, Local18, Rajasthan news, Sunny deol, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 21:17 IST