धर्मेंद्र का निधन बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस के लिए बड़ा झटका.

Last Updated:November 24, 2025, 13:59 IST
Dharmendra Death Live Updates: बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने 89 की उम्र में अंतिम सांस ली. वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से 12 नवंबर को डिस्चार्ज हुए थे. तब से ही धर्मेंद्र का परिवार घर पर उनकी देखरेख मे…और पढ़ें
भावुक हुए फैंस
नई दिल्ली. बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने 89 की उम्र में अंतिम सांस ली. हाल ही में एक्टर का निधन हो गया है. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्हें 1 नवंबर को भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद से ही उनकी घर पर ही देखरेख की जा रही थी. अब खबर आई है कि उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल सहित तमाम देओल परिवार के लिए ये एक बड़ा झटका है. धर्मेंद्र के दुनिया से जाने के बाद पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. निधन से भारतीय सिनेमा में का एक बड़ा नुकसान पहुंचा है.काफी समय से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही ती. इसके बाद से ही धर्मेंद्र के लिए लोग दुआ कर रहे थे. लेकिन आज यानी सोमवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के परिवार पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
फैंस को लगा झटका
धर्मेंद्र के फैंस को इस खबर के बाद तगड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर फैंस अपने चहीते स्टार की पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रंदांजलि दे रहे हैं. धर्मेंद्र का यूं जाना एक्टिंग की दुनिया के लिए बड़ा नुकसान है. फैंस तो यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि अब बॉलीवुड के हीमैन इस दुनिया में नहीं रहे हैं.
November 24, 202513:59 IST
Dharmendra Death News Live: अमिताभ-अभिषेक पहुंचे शमशान घाट
धर्मेंद्र के निधन की खबर मिलने के बाद से बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स दिग्गज अभिनेता के अंतिम दर्शनों के लिए शमशान घाट पहुंच रहे हैं. अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग अंतिम विदाई देने पहुंच चुके हैं.
November 24, 202513:50 IST
Dharmendra Death Live: विर्ले पार्ले शमशान घाट में कई हस्तियां शामिल
धर्मेंद्र का आज यानी सोमवार 24 नवंबर को निधन हो गया है. विर्ले पार्ले शमशान घाट में कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.
November 24, 202513:47 IST
Dharmendra Death Live: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड में पसरा मातम
इसी महीने नवंबर में ही धर्मेंद्र को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज मिल गया था. लेकिन अब खबर आई है कि वह इस दुनिया में नहीं रहे. इस खबर के आने के बाद बॉलीवुड में मातम पसरा हुआ है.
November 24, 202513:47 IST
Dharmendra Death Live: 89 की उम्र में धर्मेंद्र ने इस दुनिया को कहा अलविदा
89 साल के धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद से ही एक्टर वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. उनके यूं इस दुनिया से जाने के बाद बॉलीवुड में मातम पसर गया है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 24, 2025, 13:45 IST
homeentertainment
Dharmendra Death News Live Updates: 89 की उम्र में धर्मेंद्र का निधन



