धर्मेंद्र की पहली और आखिरी सीरीज, निभाया था इस सूफी-संत का रोल, लीड रोल में थीं अदिति राव हैदरी, 6.9 है रेटिंग

Last Updated:November 24, 2025, 22:17 IST
धर्मेंद्र बॉलीवुड में लगभग 65 साल काम किया. इन 65 सालों में उन्होंने सैंकड़ों फिल्मों में लीड और अहम रोल निभाए. बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहलाए. अपने इतने लंबे करियर में उन्होंने सिर्फ एक वेब सीरीज में काम किया. इस वेब सीरीज और उनके किरदार के बारे में न के बराबर लोग जानते हैं.
धर्मेंद्र ने एक वेब सीरीज में शेख सलीम चिस्ती का किरदार निभाया. इस सीरीज में अदिति राव हैदरी लीड एक्ट्रेस थीं. यह वेब सीरीज 2023 में रिलीज हुई. इसके दो सीजन महज दो महीने के अंतराल पर रिलीज हुए. सीरीज में कई प्रतिभाशाली कलाकार थे. सीरीज में नसीरुद्दीन शाह ने अकबर का किरदार निभाया था. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

धर्मेंद्र की इस वेब सीरीज का नाम ‘ताज-रॉयल ब्लड’ है. यह एक काल्पनिक कहानी थी, जोकि सच्ची घटना से इंस्पायर थी. इसमें मुगल साम्राज्य के अंदरूनी कलह और उत्तराधिकारी के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

‘ताज-रॉयल ब्लड’ में अदिती राव हैदरी ने अनार कली का किरदार निभाया. वहीं, आसिम गुलाटी सलीम बने थे. जरीना बहाव ने ने सलीमा सुल्तान बेगम, राहुल बोस ने मिर्जा मुहम्मद हाकिम और संध्या मृदुल ने जोधा बाई किरदार निभाया. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)
Add as Preferred Source on Google

धर्मेंद्र ने सीरीज में शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभाया. उन्होंने जब पहली बार सीरीज से फर्स्ट लुक शेयर किया था, तब उनके लुक की काफी चर्चा हुई. लोग उन्हें इस लुक में पहचान भी नहीं पा रहे थे. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

धर्मेंद्र पहले लुक में लंबा चोगा, पगड़ी और सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे थे. उन्होंने लुक शेयर करते हुए लिखा था, “दोस्तों, मैं फिल्म ताज में शेख सलीम चिश्ती… एक सूफी संत का किरदार निभा रहा हूं. छोटा लेकिन अहम रोल है… आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है.” (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

‘ताज-रॉयल ब्लड’ की कहानी अकबर के शासनकाल को दिखाती है, जो एक योग्य उत्तराधिकारी की तलाश में हैं. इसमें अगली पीढ़ियों के उत्थान और पतन को दिखाया गया है, जिसमें इस महान वंश की खूबसूरती और क्रूरता, कला, कविता और वास्तुकला के प्रति उनका प्रेम, और सत्ता की चाह में अपने ही परिवार के प्रति लिए गए कठोर फैसलों को दर्शाया गया है. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

शेख सलीम चिश्ती मुगल साम्राज्या के सबसे पॉपुलर सूफी संत थे. अकबर एक बार चिश्ती के घर सीकरी गए थे और उनके उत्ताराधिकारी के लिए एक लड़के के लिए दुआ करने को कहा था. जिसके 1 साल बाद ही अकबर के तीन में से एक बेटे का जन्म हुआ था, जिसका जहांगीर रखा गया था. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

धर्मेंद्र करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी और जया बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 24, 2025, 22:17 IST
homeentertainment
धर्मेंद्र की पहली-आखिरी सीरीज, निभाया था सूफी-संत का रोल, लीड रोल में थी अदिति



