Entertainment
धर्मेंद्र की हीरोइन की टूटी 2 शादी, ‘दूसरी औरत’ के चक्कर में पति ने मारा थप्पड़! संजीव कुमार बने दर्द की वजह!

02
राखी बंगाली परिवार से आती हैं. जिन्होंने बंगाली सिनेमा से ही करियर की शुरुआत की थी. 20 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग शुरू की. ब्लैकमेल, कभी कभी, दूसरा आदमी, शक्ति, राम लखन, बाजीगर, बरसात की एक रात से लेकर बॉर्डर समेत कई फिल्मों में काम किया. पद्मश्री से सम्मानित राखी अभी भी एकाध बंगाली फिल्मों में काम कर रही हैं लेकिन बॉलीवुड से दूरी बना चुकी हैं. (photos@rakheegulzarbeauty)(photos@rakheegulzarbeauty)