धर्मेंद्र का ‘जमाल कुडू’ डांस वीडियो वायरल, फैंस ने दी दुआ

Last Updated:November 12, 2025, 15:28 IST
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को हाल ही में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली है. इसी बीच उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.इसी बीच ‘बिग बॉस 17’ का एक पुराना वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें, वह अपने बेटे के बॉबी देओल के गाने ‘जमाल कुडू’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
दिल जीत लेगा वीडियो
नई दिल्ली. धर्मेंद्र के अस्पताल से घर आने के बाद से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोग उनके घर आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धर्मेंद्र बेटे सनी देओल के हिट गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का ये वीडियो बिग बॉस के सीजन 17 का है. इस पुराने वीडियो पर लोग दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. साल 2023 में आई बॉबी देओल की फिल्म’एनिमल’ का रि’जमाल कुडू’ काफी पसंद किया गया था. गाने को लोग आज भी सुनते हैं. उनके डांस स्टेप ने तो पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. अब धर्मेंद्र का भी इस पर वीडियो सामने आया है.
धर्मेंद्र ने जमाई थी महफिल
बॉबी देओल का ये गाना हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देता है. खुद धर्मेंद्र भी इससे बच नहीं पाए थे. ‘बिग बॉस 17′ के एक एपिसोड के दौरान धर्मेंद्र ने सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान संग बातचीत की थी. धर्मेंद्र को मंच पर देख फैंस दीवाने हो गए ते. लेकिन कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इस दौरान मजाकियां अंदाज में पूछा था कि’जमाल कुडू’ की शूटिंग के दौरान कितने गिलास टूटे. उन्होंने इस स्टेप को ट्राई करने की मिन्नत भी की थी.
बॉबी के गाने पर थिरके थे धर्मेंद्र
फिर क्या था इस गाने पर खुद धर्मेंद्र ने सोहेल और कृष्णा का हाथ पकड़कर इस गाने को रीक्रिएट किया था. बॉबी का आइकॉनिक स्टेप करने की भी उन्होंने कोशिश की थी. धर्मेंद्र को उन्होंने हाथ में गिलास पकड़ा दिया. बाद में भी एक्टर ने इस पर शराबी की एक्टिंग भी की थी. इस एपिसोड में बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र को सिनेमा में उनके 63 शानदार साल पूरे होने की हार्दिक बधाई भी दी थी.
बता दें कि फिलहाल, धर्मेंद्र ठीक हैं और घर वापसि कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. 11 नवंबर की सुबह तो उन्हें लेकर कई तरह की अफवाहें भी आई कि उनका निधन हो गया है. लेकिन बाद में ईशा देओल ने पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों का खंडन किया था.
Munish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 12, 2025, 15:28 IST
homeentertainment
धर्मेंद्र ने जब रीक्रिएट किया बॉबी देओल का गाना, 1 स्टेप से ही लूट ली महफिल



