Entertainment

विनेश फोगाट पर हेमा मालिनी के कमेंट के बाद धर्मेंद्र का आया रिएक्शन, बोले- ‘बहुत दुख हुआ…’

नई दिल्ली: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में धुरंधर महिला पहलावानों को हराकर ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई थी. वे गोल्ड मेडल जीतने के करीब थीं, लेकिन बुधवार 7 अगस्त को हैरान करने वाली खबरें सामने आईं. उन्हें अंतिम मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होते ही तमाम भारतवासी निराश हो गए. उन्होंने विनेश फोगाट के साथ साजिश की आशंक जताई. आम लोगों के साथ फिल्मी सितारों ने उनके समर्थन में जहां पोस्ट किए, तो दूसरी ओर उन पर राजनीति भी खूब हुई. बहरहाल, हेमा मालिनी के बाद उनके पति धर्मेंद्र, विनेश फोगाट पर अपने कमेंट की वजह से चर्चा में हैं.

कंगना रनौत, हेमा मालिनी जैसे सितारों ने विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद उनका समर्थन किया. अब हेमा मालिनी के पति और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने विनेश के समर्थन में प्यारा सा पोस्ट किया है. धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट के स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय बेटी विनेश, हम यह खबर सुनकर बेहद दुखी हैं. आप इस धरती की एक साहसी बेटी हो. हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं. आप अपने परिवार और चाहनेवालों के लिए खुश, स्वस्थ और मजबूत बने रहें.’

Dharmendra, Vinesh Phogat, Paris Olympics, hema malini, Vinesh Phogat news, Paris Olympics 2024, Paris Olympics live update, Vinesh Phogat Paris Olympics, hema malini Vinesh Phogat, Vinesh Phogat hema malini, Paris Olympics news, Vinesh Phogat silver, Kangana Ranaut news
(फोटो साभार: Instagram@aapkadharam)

हेमा मालिनी ने विनेश का बढ़ाया हौसलाधर्मेंद्र से पहले हेमा मालिनी ने विनेश फोगाट के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर कमेंट किया था. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, ‘विनेश फोगाट पूरा देश आपके पीछे खड़ा है. आप इस ओलंपिक की हमारी नायिका हैं. हिम्मत मत हारना- आप महान उपलब्धियों के लिए बनी हैं और आपके सामने एक उज्ज्वल भविष्य है! बस बहादुरी से आगे बढ़ें.’

विनेश फोगाट ने लिया संन्यास विनेश फोगाट ने डिस्क्वालिफिकेशन के बाद सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि उनमें अब आगे बढ़ने की ताकत नहीं है. विनेश फोगाट ने अपनी मां प्रेमलता को समर्पित पोस्ट में लिखा, ‘मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई. मुझे माफ कर देना, आपके सपने और मेरी हिम्मत, सब टूट गया. मुझमें अब और ताकत नहीं है. अलविदा कुश्ती 2001-2024. मैं आप सभी का ऋणी रहूंगी. माफ कर दीजिए.’

Tags: Dharmendra, Hema malini, Vinesh phogat

FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 22:55 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj