अस्पताल में धर्मेंद्र का चुपके से बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस ने कर्मचारी को किया गिरफ्तार

Last Updated:November 13, 2025, 22:13 IST
ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र का वीडियो बनाने वाले अस्पताल के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कर्मचारी ने जो वीडियो बनाया था, उसमें धर्मेंद्र अस्पताल के बेड पर बेहोश दिखाई दे रहे हैं और पूरी देओल फैमिली उन्हे घेरे हुए खड़ी है.
धर्मेंद्र का आईसीयू में वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार हुआ.
मुंबई. सुपरस्टार धर्मेंद्र और उनकी फैमिली के लिए पिछले कुछ दिन से कठिन चल रहा है. 89 साल के सुपरस्टार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. हालांकि, ट्रीटमेंट के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन इस बीच उनकी मौत की अफवाहें फैल गईं. फिर उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने 11 नवंबर की सुबह आधिकारिक बयान शेयर कर कंफर्म किया कि उनके पिता जिंदा है. 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई.
इस बीच, अस्पताल के अंदर से एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें देओल परिवार दिखाई दे रहा है. इस वीडियो रिकॉर्ड करने वाले अस्पताल कर्मचारी को अब पकड़ लिया गया है. वायरल वीडियो में ब्रीच कैंडी आईसीयू के अंदर धर्मेंद्र को अस्पताल के बिस्तर पर देखा जा सकता है. वह बेहोश लग रहे हैं जबकि उनके बेटे बॉबी देओल और सनी देओल अन्य परिवार के सदस्यों के साथ उनके बिस्तर के चारों ओर खड़े हैं, और भावनात्मक रूप से टूटे हुए दिख रहे हैं.
सनी देओल के बेटे करण देओल और राजवीर देओल भी इस क्लिप में दिखाई दे रहे हैं. धरम पाजी की पहली पत्नी प्रकाश कौर उनके बगल में बैठी हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, अस्पताल में जिस कर्मचारी ने देओल फैमिली के इस पर्सनल मोमेंट को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें, धर्मेंद्र को 12 नवंबर को सुबह 7:30 बजे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, जिसके बाद वह अपने घर में लौट आए. यहां भी वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. घर में एक आईसीयू बनाया गया है. धर्मेंद्र के घर पहुंचने के बाद देओल फैमिली ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया.
इस बयान में लिखा लिखा,”मिस्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह घर पर अपनी रिकवरी जारी रखेंगे. हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह की अटकलों से बचें और इस समय उनके और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. हम उनके लगातार रिकवरी, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की सराहना करते हैं. कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वह आपसे प्यार करते हैं.”
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 13, 2025, 22:13 IST
homeentertainment
ICU में धर्मेंद्र का चुपके से बनाया वीडियो, पुलिस ने कर्मचारी को किया अरेस्ट



