Dhauli Meena will celebrate Krishna Janmashtami in Malta | Janmashtami 2023 : यूरोप में धौली मीणा ने की है कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी…लड्डू गोपाल के लिए तैयार करेंगी माखन—मिश्री का भोग

जयपुरPublished: Sep 06, 2023 03:17:51 pm
— इंडियन कम्यूनिटीज के साथ मिलकर मनाएंगी जन्माष्टमी
— राजस्थानी संस्कृति का यूरोप में करती हैं प्रचार—प्रसार
Janmashtami 2023 : यूरोप में धौली मीणा ने की है कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी…लड्डू गोपाल के लिए तैयार करेंगी माखन—मिश्री का भोग
जयपुर. राजस्थानी कल्चर को विदेश में पहचान दिलाने वाली धौली मीणा यूरोप में भारतीय कल्चर को खुलकर जी रही है। वे खासतौर पर राजस्थानी संस्कृति के प्रचार—प्रसार के लिए पहचानी जाती हैं। धौली मीणा यूरोप महाद्वीप के माल्टा देश में अपने पति आईएफएस अधिकारी के साथ रह रही हैं और खास मौकों पर वहां से वीडियो भेजती रहती हैं, हालही धौली मीणा ने राजस्थान पत्रिका से खास बातचीत की और बताया कि वह त्योहारी सीजन को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। आइए जानते हैं जन्माष्टमी को लेकर क्या है धौली मीणा की तैयारी।