Dhirendra Shastri came down political rhetoric said Gyanvapi temple | कथा छोड़ राजनीतिक बयानबाजी पर उतरे धीरेंद्र शास्त्री, बोले- ज्ञानवापी को मस्जिद नहीं मंदिर बोलो
Dhirendra Shastri: बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे को लेकर जब धीरेंद्र शास्त्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है। सबसे पहले तो यह कहना बंद कर दो।
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कथावाचन कर रहे है। इस दौरान आज उन्होंने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना बंद कर दो क्योंकि वह मस्जिद नहीं मंदिर है। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के नूंह में हुई घटना को देश का दुर्भाग्य बताया।है। बता दें कि शास्त्री अक्सर अपने कथाओं में देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं।
ज्ञानवापी भगवान शंकर का मंदिर है- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे को लेकर जब धीरेंद्र शास्त्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है। सबसे पहले तो यह कहना बंद कर दो। ज्ञानवापी भगवान शंकर का मंदिर है।’ इनसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ANI को दिए एक इंटरव्यू में ज्ञानवापी को मस्जिद कहे जाने पर आपत्ति जताई थी।
उन्होंने कहा था कि मंदिर की दीवारें चीख-चीख कर कहती है कि वहां पहले मस्जिद नहीं भगवान विश्वेश्वर का मंदिर था। जिसे आतताइयों ने ध्वस्त कर दिया था। बता दें कि स्थानीय अदालत, हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ज्ञानवापी में सर्वे किया जा रहा है।