Rajasthan
Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham took out slips of 10 people in Pra | बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज में किन 10 लोगों की पर्ची निकाली, जानिए कैसे किया चमत्कार
इलाहाबादPublished: Feb 03, 2023 09:41:03 am
बागेश्वर धाम सरकार के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री कंट्रोवर्सी के बीच कल यूपी के प्रयागराज आए थे। उन्होंने अपने दिव्य दरबार में कुल 10 अर्जीयां लगाईं। उनमें से जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। आइए एक-एक करके उनको जानते हैं…
बाबा ने एक पत्रकार कहा कि जाओ भीड़ में किसी को खोज लाओ, पर्ची उसी की निकलेगी।
ओम बागेश्वराय नमः यही वो मंत्र है जब, अर्जी निकालने से पहले बागेश्वर धाम सरकार के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जिसका जाप किया था। उन्होंने कुल 3 बार इस मंत्र का जाप कराने के बाद पर्चा निकाला। जितने लोग पंडाल में थे उन्होंने सबसे पहले उन सबकी अर्जी सामूहिक रूप से स्वीकार की।