‘300 लोगों का 45 डिग्री में डांस…’ जुबां पर चढ़ा गाना ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’, आकांक्षा शर्मा ने गरबा मूव्स से बनाया दीवाना

Last Updated:May 17, 2025, 04:01 IST
आकांक्षा शर्मा ने 45 डिग्री तापमान में ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’ गाने पर डांस किया, जिसे खूब सराहा जा रहा है. ‘केसरी वीर’ फिल्म में आकांक्षा शर्मा के अलावा सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय ने भी अहम रोल निभाया है.
‘केसरी वीर’ में आकांक्षा का खास रोल है. (फोटो साभार: IANS)
हाइलाइट्स
आकांक्षा शर्मा ने 45 डिग्री तापमान में डांस किया.’ढोलीडा ढोल नगाड़ा’ गाने में आकांक्षा के गरबा मूव्स की सराहना.फिल्म ‘केसरी वीर’ में सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय भी अहम रोल में.
नई दिल्ली: बॉलीवुड को अक्सर केवल ग्लैमर से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन कलाकार अपने किरदार में रमने के लिए कभी कड़कड़ाती ठंड, तो कभी भीषण गर्मी में काम करते नजर आते हैं. एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा ने 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में डांस किया है, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’ गाना उनकी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ का है.
एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा को अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ के गाने ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’ में उनके गरबा मूव्स के लिए काफी सराहना मिल रही है. हालांकि, एक्ट्रेस और डांस यूनिट के लिए यह आसान नहीं था, क्योंकि उन्होंने 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में शूटिंग की. गाने के बनने के पीछे अपनी तैयारी के बारे में आकांक्षा ने कहा, ‘हमने पूरे गाने को लगभग 45 डिग्री के तापमान में शूट किया और वहां एसी भी नहीं थी. कल्पना कीजिए कि 200 से 300 लोग एक ही हॉल में भरे हुए हैं, सभी नाच रहे हैं, सभी पसीने से लथपथ हैं, यह बहुत ही भयानक था.’
गाना लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है. एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘गर्मी सहन नहीं हो रही थी और हम सभी का गर्मी से हाल बेहाल था. इसे और भी चैलेंजिंग बनाने वाली बात यह थी कि शूटिंग से पहले हमारे पास केवल दो दिन का रिहर्सल था. कठिन हालात के बावजूद सभी ने अपना बेस्ट दिया और मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि लोगों को गाना पसंद आ रहा है.’
—- Polls module would be displayed here —-
प्रिंस धीमान के निर्देशन में बनी है ‘केसरी वीर’आकांक्षा के डांस मूव्स ने सभी को हैरान कर दिया है और ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’ में आकांक्षा के मूव और एनर्जी को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है. फिल्म में सूरज पंचोली भी मजबूत किरदार में नजर आएंगे. वह एक गुमनाम योद्धा वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में दिखेंगे. वहीं विवेक ओबेरॉय विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह उन गुमनाम योद्धाओं की कहानी दर्शकों के सामने लाएगी, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर को घुसपैठियों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी और सर्वोच्च बलिदान दिया. ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का निर्देशन प्रिंस धीमान ने और निर्माण चौहान स्टूडियो के तहत कनु चौहान ने किया है. ‘केसरी वीर’ के अलावा आकांक्षा शर्मा के पास ‘तेरा यार हूं मैं’ भी है, जिसमें उनके साथ अमन इंद्र कुमार हैं. अनटाइटल्ड एक्शन-कॉमेडी के निर्देशक मिलाप जावेरी हैं.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomeentertainment
‘300 लोगों का 45 डिग्री में डांस…’ जुबां पर चढ़ा गाना ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’



