Dholpur Bijauli Gaon Badi truck and bike collision 2 brothers died one burnt alive family members distraught | धौलपुर में ट्रक-बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में 2 सगे भाईयों की मृत्यु, एक जिंदा जला, परिजन बदहवास

Dholpur Road Accident : धौलपुर से सड़क दुर्घटना की एक बड़ी खबर। ट्रक और बाइक की आमने सामने भिड़ंत में आग लगी। बाइक सवार एक भाई जिंदा जला तो दूसरे ने बुरी तरह से घायल होकर दम तोड़ दिया।
दूसरे की गंभीर चोट से हुई मौत
बाड़ी सदर थाना प्रभारी विजय सिंह छोकर ने बताया शनिवार अलसुबह 4.30 बजे ट्रक और बाइक के बीच में भिड़ंत हो गई। बाइक पर दो सगे भाई सवार थे। एक का नाम आकाश सिंह (28 वर्ष) और दूसरे का विजय सिंह (26 वर्ष) पुत्र बैजनाथ निवासी सुंदरपुर थाना सदर धौलपुर है। दोनों बाइक से धौलपुर से बाड़ी की तरफ जा रहे थे। बाड़ी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक ट्रक के नीचे घुस गई। दुर्घटना होते ही ट्रक और बाइक में आग लग गई। आग लगने से एक भाई मौके पर ही जिंदा जल गया। दूसरे की चोट से मौत हो गई।
सिरोही के बाहरीघाटा में ट्रेलर के पीछे से टकराई तेज रफ्तार बस, 18 की हालत नाजुक, 40 घायल
ट्रक चालक मौके से फरार, FIR दर्ज
दुर्घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। थाना प्रभारी विजय सिंह छोकर ने बताया दोनों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका है। आरोपी ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दुर्घटना में एक राहगीर भी घायल हुआ है।
दौसा के महुआ में बस ने पहले टेम्पो को मारी टक्कर, फिर चार लोगों को कुचला, 5 की मृत्यु