Rajasthan
नवरात्रि में आस्था से जगमग हुआ धौलपुर का जेल, कैदियों ने रखा 9 दिन का व्रत
Dholpur jail News: धौलपुर में जेल में बंद कैदियों ने अपराध से छुटकारा पाने के लिए 9 दिन का उपवास रखा है. जेल प्रशासन ने व्रत के अनुसार इन कैदियों के खाने-पीने की व्यवस्थाएं भी की है. जेल में इन कैदियों द्वारा सुबह-शाम माता रानी के भजन कीर्तन किए जा रहे हैं.