Dholpur News : राजस्थान के एक और बहादुर सपूत ने दी देश के लिए शहादत, 10 महीने पहले हुई थी शादी
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. राजस्थान के एक और बहादुर सपूत ने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया है. प्रदेश के धौलपुर जिले का बेटा रामकिशोर बघेल जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया है. शहीद रामकिशोर की पार्थिव देह आज दोपहर तक उनके पैतृक गांव लाई जाएगी. उसके बाद उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. रामकिशोर की शादी महज 10 माह पहले बीते दिसंबर में हुई थी. रामकिशोर की शहादत की सूचना के बाद से ही उनके परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
जानकारी के अनुसार शहीद रामकिशोर बघेल धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके के दूल्हे राय का घेर गांव के रहने वाले थे. रामकिशोर साल 2019 में आर्मी में भर्ती हुए थे. रामकिशोर कुमायूं रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे. वे वर्तमान में जम्मू में तैनात थे. शुक्रवार को कठुवा में हुए हादसे में रामकिशोर शहीद हो गए.
7 दिसंबर 2023 को हुई थी शादीरामकिशोर की शादी बीते 7 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के जरारी गांव निवासी दिव्या के साथ हुई थी. उनके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता के साथ तीन बड़े भाई और दो बहनें हैं. शहीद जवान रामकिशोर चार भाइयों में सबसे छोटे थे. रामकिशोर पिछले दिनों 20 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव आये थे. वे 11 सितंबर को ही वापस ड्यूटी पर गए थे. उसके नौ दिन बाद 20 सितंबर को शहीद हो गए.
आज किया जाएगा शहीद अंतिम संस्कारजिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि जवान रामकिशोर की ड्यूरिंग द ट्रांसपोर्ट में शहीद होने की जानकारी मिली है. शहीद की पार्थिव देह शनिवार को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच उनके पैतृक गांव लाई जाएगी. उसके बाद वहां सैन्य सम्मान से शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद के घर पर ग्रामीणों और रिश्तेदारों तांता लगा हुआ है. लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं लेकिन उनकी आंखों से आसूं नहीं सूख रहे हैं.
सीएम शर्मा ने किया शहीद की शहादत को नमनसीएम भजनलाल शर्मा ने बघेल की शहादत को नमन करते हुए कहा कि मातृभूमि के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को कोटि-कोटि नमन. प्रभु श्रीराम जी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
Tags: Dholpur news, Indian army, Martyr jawan, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 08:45 IST