Rajasthan

Dholpur News : ‘मैं ईश्‍वर का अवतार’, बाबा सत्‍यपाल करता था बड़े-बड़े दावे, जब खुली पोल तो फिर…

HARIVIR Hधौलपुर. सदर थाना पुलिस ने एक पाखंडी बाबा सत्‍यपाल को गिरफ्तार किया है. पाखंडी बाबा लोगों की बीमारी ठीक करने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करता था. बाबा की पुलिस से शिकायत करते हुए एक पीड़ित ने बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर सत्‍यपाल ने उससे 1 लाख 51 हजार रुपए लिए थे. जब नौकरी नहीं लगी तो उसने अपनी रकम वापस मांगी तो बाबा ने जाति सूचक शब्दों से अपमान करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दीं. पुलिस ने पाखंडी बाबा सत्‍यपाल को अरेस्‍ट कर लिया है. बाबा सत्‍यपाल को गिरफ्तार करने की जानकारी मिलते ही अन्य पीड़ित लोगों ने भी पुलिस से आकर संपर्क किया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाबा ने अपने आप को श्रीकृष्ण भगवान का अवतार बताता था. वहीं, पीड़ित लोगों ने बताया है कि बाबा सत्‍यपाल उनके साथ भी ठगी कर चुका है. किसी की बीमारी ठीक करने और किसी को अन्‍य तरह का झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठ लेता था. अब बाबा से पुलिस पूछताछ कर रही है. सीओ सिटी तपेन्द्र मीणा ने बताया कि शनिवार को मौजीलाल पुत्र सुकराम जाटव उम्र 34 साल निवासी हरजूपुरा थाना बसेडी जिला धौलपुर ने प्रकरण दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें: बड़े पर्स लेकर बाजार में साथ घूमती थीं 4 औरतें, पुलिस ने ली तलाशी, देखते ही रह गई सन्न

तू 1,51,000 रुपए दे तो तेरी भी नौकरी तुरंत लगवा दूंगापीड़ित ने बताया था कि ग्राम सरकन खेडा में बाबा सत्यपाल ने अपना दरबार लगाकर अपने आप को परमपिता परमात्मा बताया और कहा कि मैं किसी की भी सरकारी नौकरी लगवा दूंगा. कैसा भी असाध्य रोग हो उसे ठीक कर सकता हूं. आने वाले समय में हॉस्पिटल को बंद करवा दूंगा. और मेरे सिर पर हाथ फैरते हुए कहा कि तू 1,51,000 रुपए दे तो तेरी भी नौकरी तुरंत लगवा दूंगा. इस पर मैंने बाबा को 1,51,000 रुपए दे दिए, लेकिन मेरी नौकरी नहीं लगी. इस पर मैंने बाबा से रुपए वापस मांगे तो मुझसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली गलौच की एवं धमकी दी.

ये भी पढ़ें: Sitapur News : ‘मैं गर्लफ्रेंड के घर जा रहा हूं’, लड़के ने भाभी को किया मैसेज, फिर जो हुआ…

पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी बाबा से हो रही पूछताछपीड़ित ने बताया कि पाखंडी बाबा भोली-भाली जनता को इसी प्रकार ठगी का शिकार बनाता है. लोगों से वह झूठे प्रलोभन देकर और उन्‍हें गुमराह करते हुए लाखों रुपए ऐंठ लेता है. इस शिकायत पर 279/2024 धारा 420,406,506 आईपीसी व 3-1 (आर) (एस) 3-2 (वीए) एससी/एसटी एक्ट में पंजीबद्ध किया गया. आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर पूछताछ व अनुसंधान जारी है.

Tags: Dholpur news, Fake Baba, Rajasthan news, Rajasthan News Update, Rajasthan police

FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 21:17 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj