Dholpur News : देवर और भतीजे का कहर, अकेली देखकर परिवार की महिलाओं से किया रेप, पीड़िताएं पहुंची कोर्ट
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर जिले में दो महिलाओं ने रेप के केस दर्ज कराए हैं. ये दोनों केस धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली इलाके में सामने आए हैं. दोनों ही पीड़िताओं ने ये केस कोर्ट में इस्तगासे पेश कर दर्ज कराए हैं. महिलाओं का आरोप है कि उनके अपने ही उन पर गंदी नजर रखते हैं. उन्होंने उनके साथ रेप किया।. पुलिस ने दोनों केस दर्ज कर लिए हैं. दोनों महिलाओं का मेडिकल मुआयना करवा लिया गया है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है.
यह वारदातें धौलपुर के बाड़ी कोतवाली इलाके में हुई है. इनमें एक वारदात बाड़ी शहर में और दूसरे एक गांव में हुई. बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ शिवलहरी मीणा ने बताया कि एक केस 35 साल की महिला ने दर्ज कराया है. उसने कोर्ट में दिए अपने परिवाद में बताया कि वह बीते 4 दिसंबर को दोपहर के वक्त घर पर अकेली थी. बच्चे स्कूल पढ़ने गए हुए थे. उसी दौरान घात लगाकर बैठा पड़ोसी देवर उसके घर में घुस गया.
वारदात के बाद फिर पीड़िता के पास पहुंचा आरोपीमहिला का आरोप है कि पड़ोसी ने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ रेप किया. हैवानियत करने के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद भी अपने परिजनों को साथ लेकर फिर वहां पहुंच गया. वहां उसने उससे लाठी डंडों से मारपीट की और फिर से धमकी दी.
दोनों महिलाओं के पर्चा बयान लिए जा रहे हैंपड़ोसी से परेशान दूसरी महिला 25 साल की है. उसने आरोप लगाया कि वह 3 दिसंबर को घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसका पड़ोसी भतीजा उसके घर में घुस गया. उसने उससे रेप किया और फरार हो गया. बाड़ी थानाप्रभारी के अनुसार दोनों महिलाओं ने कोर्ट के माध्यम से रेप के केस दर्ज करवाए हैं. दोनों महिलाओं के पर्चा बयान लिए जा रहे हैं. मामले की जांच कर आगे जरुरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 15:31 IST