Dholpur road condition | Dholpur potholes ground report | Dholpur accident news | Rajasthan road damage report | monsoon road damage Dholpur | public safety roads

Last Updated:December 10, 2025, 12:24 IST
Ground Report: धौलपुर की कई प्रमुख सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों ने हालात को खतरनाक बना दिया है. रोजाना राहगीर और बाइक सवार इन गड्ढों की वजह से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. प्रशासन की लापरवाही से लोगों में भारी नाराज़गी है.
धौलपुर: चुनाव आते ही विकास के बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव बीतते ही यही वादे धूल खा जाते हैं और नेताओं की प्राथमिकता सूची से गायब हो जाते हैं. ऐसा ही हाल राजस्थान के धौलपुर में देखने को मिल रहा है, जहां से देश का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग—श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जाने वाला NH—गुजरता है. धौलपुर में इस हाईवे का सर्विस रोड पूरी तरह बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है. आगरा की ओर जाने वाले इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. पानी भरने के कारण राहगीर अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं.
बरसात के दिनों में यह समस्या और बढ़ जाती है. सर्विस रोड पर जगह-जगह पानी भरने से सड़क उखड़ गई है और वाहन चालकों को भारी जोखिम उठाकर गुजरना पड़ता है. दुपहिया वाहन तो अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं, जिसके कई गंभीर हादसे सामने आ चुके हैं. सुंदर कॉलोनी से ओवरब्रिज तक लगभग 2 फीट पानी भर जाता है, जिस कारण दोपहिया और कारें वहीं खराब हो जाती हैं. कई बार तो राहगीरों को पानी में उतरकर वाहन धकेलना पड़ता है, जिससे उनके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं.
शासन पूरी तरह बेपरवाह बना हुआ हैराहगीर राजेश एडवोकेट बताते हैं कि इस सर्विस रोड पर लगभग हर रोज दुर्घटनाएं होती रहती हैं, मगर प्रशासन पूरी तरह बेपरवाह बना हुआ है. बच्चों के स्कूल वाहन तक यहां आते-जाते पलट जाते हैं, जिससे बच्चों को गंभीर चोटें लग चुकी हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं निकला.
एक अन्य राहगीर गिर्राज राठौर बताते हैं कि यह समस्या करीब चार वर्षों से चल रही है. हादसे बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन धौलपुर के नेता और प्रशासन आंखें मूँदकर बैठे हैं. वे कहते हैं कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने तो आ जाते हैं, लेकिन विकास की बात आते ही गायब हो जाते हैं.
सर्विस रोड किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता हैलोगों का कहना है कि इस रास्ते पर सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग होते हैं. गड्ढों के कारण कई बार वे गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं. शिकायतें करने के बावजूद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया, तो यह सर्विस रोड किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
Location :
Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
December 10, 2025, 12:24 IST
homerajasthan
आते-जाते पलट जाते! धौलपुर की सड़कों का हाल बेहाल, गड्ढों से बढ़ा खतरा



