धौलपुर का चूड़ी बाजार है महिलाओं की पहली पसंद, 35 साल पुराने मार्केट में मात्र 20 रुपए में मिलती है चूड़ियां
धर्मवीर बघेल/धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर शहर में स्थित चूड़ी बाजार अपनी खास पहचान और विविधता के लिए जाना जाता है. शहर के एकीकृत पार्क के पास स्थित यह बाजार पिछले 35 सालों से महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां लाख, कांच, मेटल, पीतल और सीप की चूड़ियों सहित कई प्रकार की चूड़ियां मिलती हैं, जो हर उम्र की महिलाओं और लड़कियों का दिल जीत लेती हैं.
हरे रंग की सादा चूड़ियों के लिए खास पहचान बाजार के दुकानदार शाबिर खान ने Local 18 से बातचीत में बताया कि वह 2002 से चूड़ियों का व्यापार कर रहे हैं. चूड़ियां वे फिरोज़ाबाद, दिल्ली और इंदौर से लाते हैं, जबकि हरे रंग की सादा चूड़ियां खुद बनाते हैं. पंजाबी चूड़ा और दुल्हन के लहंगे के सेट यहां विशेष रूप से तैयार किए जाते हैं, जिन्हें बाजार में बेचा जाता है.
20 रुपए से 2000 रुपए तक का कलेक्शन धौलपुर के चूड़ी बाजार में चूड़ियों की कीमतें 20 रुपए से शुरू होकर 2000 रुपए तक जाती हैं. यहां सस्ती से लेकर कीमती चूड़ियों तक का व्यापक कलेक्शन मौजूद है. करवाचौथ जैसे विशेष अवसरों पर यह बाजार खासा गुलजार रहता है. दुकानदार इस दिन महिलाओं के लिए विशेष छूट भी प्रदान करते हैं, जिससे उनकी खरीदारी का अनुभव और भी यादगार बन जाता है.
त्योहारों पर बढ़ती रौनक चूड़ी बाजार करवाचौथ और शादियों के सीजन में खासतौर पर लोकप्रिय होता है. इस दौरान यहां महिलाओं की भारी भीड़ जुटती है. दुकानदार बताते हैं कि करवा चौथ पर चूड़ियों की बिक्री कई गुना बढ़ जाती है और ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष ऑफर्स भी दिए जाते हैं. धौलपुर का यह ऐतिहासिक चूड़ी बाजार न केवल महिलाओं की पसंदीदा जगह है, बल्कि शहर की सांस्कृतिक पहचान का भी अभिन्न हिस्सा है. यहां आने वाले ग्राहक चूड़ियों की विविधता और उत्कृष्ट गुणवत्ता से हमेशा संतुष्ट होकर लौटते हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 15:41 IST