धोनी की चुलबुली ब्यूटी पर केकेआर की बला की खूबसूरत फैन भारी, कैमरा भी अटका

Last Updated:April 04, 2025, 08:02 IST
IPL 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स की खूबसूरत फैन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गुरुवार को केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराया. मैच देखने पहुंची इस लेडी फैन की तुलना CSK फैन गर्ल से की जा रही है.
केकेआर का मैच देखने पहुंची फैन हुई सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खेले जा रहे मुकाबलों का रोमांच चरम पर है. वहीं मैच के दौरान टीम को सपोर्ट करने पहुंच रहे फैंस भी चर्चा में बने हुए हैं. पहले चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के बाद एक फैन का रिएक्शन सुर्खियों में आया तो अब कोलकाता नाइटराइडर्स की बला की खूबसूरत फैन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग तो इन दोनों की तुलना भी करने लगे हैं. केकेआर की जर्सी में मैच देखने पहुंची यह लड़की कौन है इसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बातें हो रही है.
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए 15वें IPL मुकाबले में होम टीम कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराया. एक तरफ टीम की जीत में फैंस झूम रहे थे तो वहीं दर्शकों के बीच टीम को चीयर कर रही एक लड़की सोशल मीडिया पर छा गई. मुकाबले के दौरान कैमरापर्सन की नजर केकेआर सपोर्टर पर गई और कुछ देर के लिए वहीं थम गई. कैमरे में कैद हुई इस हुस्न परी को लेकर अब लोग सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं. इस ब्यूटी को देखने के बाद यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. वीडियो और फोटो शेयर कर लोग उनके बारे में पूछ रहे हैं.
एक यूजर ने X पर कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी पहनकर मैच देख रही लेडी फैन का वीडियो पोस्ट किया है.
Beautiful ❤️ #srhvskkr #KKRvsSRH #IPL2025 pic.twitter.com/GqolzJ5LQI
— Hari K (@brahmi_fan) April 3, 2025