Sports

धोनी के नए ऐप की धूम, लेकिन कहां से आया इस App का आइडिया? पर्दे के पीछे है ये शख्स

Agency:Local18

Last Updated:February 22, 2025, 16:38 IST

MS Dhoni App: एम.एस. धोनी ने मुंबई में मलयाली उद्यमी एडवोकेट सुभाष मैनुअल द्वारा विकसित धोनी ऐप लॉन्च किया. यह ऐप धोनी के जीवन के अविस्मरणीय पलों को फैंस के साथ साझा करेगा.धोनी के नए ऐप की धूम, लेकिन कहां से आया इस App का आइडिया?पर्दे के पीछे ये शख्स

एम.एस. धोनी ने लॉन्च किया धोनी ऐप

हाइलाइट्स

एम.एस. धोनी ने मुंबई में धोनी ऐप लॉन्च किया.ऐप धोनी के जीवन के अविस्मरणीय पलों को साझा करेगा.ऐप का विचार एडवोकेट सुभाष मैनुअल का था.

मुंबई: हाल ही में मलयाली उद्यमी(Malayali Entrepreneurs) के नेतृत्व में विकसित धोनी ऐप (www.dhoniapp.com) लॉन्च किया गया है. मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में क्रिकेट स्टार एम.एस. धोनी ने इस ऐप का उद्घाटन किया. इस मौके पर मलयाली और भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे. यह प्लेटफॉर्म धोनी के जीवन के अविस्मरणीय पलों (unforgettable moments) को उनके फैंस के साथ साझा करने के लिए बनाया गया है. इस ऐप का विचार उद्यमी और कोट्टायम पाला निवासी एडवोकेट सुभाष मैनुअल का था. भारतीय क्रिकेटर के फैंस के लिए इस तरह का प्लेटफॉर्म पहली बार तैयार किया गया है.

धोनी की दुर्लभ तस्वीरें और वीडियो यहां देखे जा सकते हैं. अपनी तस्वीरें और वीडियो सबसे पहले धोनी इसी ऐप पर पोस्ट करेंगे. यह ऐप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही काम करता है. जब धोनी लाइव आएंगे, तो फैंस उनसे बातचीत कर सकेंगे और उनकी तस्वीरों को लाइक कर सकेंगे. इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बड़े ब्रांड्स के ऑफर भी फैंस को मिलेंगे.

यूजर्स को कई रिवॉर्ड्स भी मिलेंगेबता दें कि धोनी ऐप के यूजर्स को कई रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे. तस्वीरें देखने के साथ-साथ सेविंग ऑप्शन भी इस ऐप में उपलब्ध है. वॉलेट रिचार्ज करके सामान खरीदने पर कई कैशबैक ऑफर और अन्य रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इसके जरिए फैंस धोनी की खूबसूरत तस्वीरें भी अपने पास रख सकते हैं.

धोनी ने कहा, “सभी को मेरे दुनिया में स्वागत है. यह ऐप मेरे चाहने वालों के लिए एक अनमोल तोहफा है. इस ऐप के जरिए आप मेरे जीवन के और करीब आ सकेंगे और आपस में बातचीत कर सकेंगे. साथ ही, नियमित शॉपिंग में भी अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. धोनी ऐप आपके दैनिक खर्चों के साथ-साथ बड़े ब्रांड्स के रिवॉर्ड्स और कैशबैक ऑफर भी दिलाएगा.”

सिंगल आईडी ग्लोबल के सीईओ बिश स्मेयर ने कहा, “भारत में धोनी ऐप लॉन्च करने पर हमें खुशी है और इस ऐप के माध्यम से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी विशेष तस्वीरें देख सकेंगे.”

सिंगल आईडी की Parent Company एनीग्मैटिक स्माइल इंडिया के प्रमुख चंद्रभूषण ने कहा, “धोनी ऐप कंपनी की तकनीकी विकास के क्षेत्र में एक नई पहल है. यह प्लेटफॉर्म फैंस को धोनी के और करीब लाने का एक माध्यम है.”

सिंगल आईडी के डायरेक्टर एडवोकेट सुभाष मैनुअल ने कहा, “क्रिकेट की दुनिया में धोनी के योगदान को याद दिलाने वाला यह ऐप एक महान यात्रा का हिस्सा है. जब हमने कंपनी में इस तरह का विचार पेश किया, तो शुरुआत में कई लोगों ने इसे साकार करना मुश्किल बताया, लेकिन मैंने कहा कि बिना प्रयास किए ना कहना सही नहीं है. इसी दृढ़ संकल्प के साथ हम धोनी से मिले और उनके सामने इस प्रोजेक्ट को पेश किया. प्रोजेक्ट के बारे में जानने के बाद धोनी ने तुरंत हां कह दी.”

कौन हैं एडवोकेट सुभाष?एडवोकेट सुभाष प्रमुख व्यवसायी हैं. वह महेश नारायणन द्वारा निर्देशित मोहनलाल-ममूटी अभिनीत फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं. सुभाष का लक्ष्य सिनेमा और खेल के क्षेत्र में अधिक निवेश करके इन क्षेत्रों में नवीन बदलाव लाना है. उनका कहना है कि देश में खेल और सिनेमा के क्षेत्र में बड़ी व्यावसायिक संभावनाएं हैं और नए विचारों को साकार करके कई उद्यम और रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं.


First Published :

February 22, 2025, 16:38 IST

homecricket

धोनी के नए ऐप की धूम, लेकिन कहां से आया इस App का आइडिया?पर्दे के पीछे ये शख्स

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj