‘धूम 4’ को मिल गया विलेन, बड़े पर्दे पर दिखेगी इस हीरो की खलनायकी, फिल्म से कटा अभिषेक बच्चन-उदय चोपड़ा का पत्ता!
नई दिल्ली. ‘धूम’ बॉलीवुड की पॉपुलर और सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी में से एक है. पिछले कुछ समय से फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त यानी ‘धूम 4’ को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें आ रही हैं. लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि ‘धूम 4’ में इस बार विलेन कोई और नहीं, बल्कि रणबीर कपूर होंगे. इसके साथ ही फिल्म से अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा का पत्ता कट गया है.
पिंकविला का रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्स ने बताया कि धूम फ्रेंचाइजी आदित्य चोपड़ा के बेहद करीब है. वह मॉडर्न ऑडियंस के लिए इसे रीबूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. वह दर्शकों को एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने के लिए विजय कृष्ण आचार्य के साथ स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. आदित्य चोपड़ा का मानना है कि धूम फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए रणबीर कपूर परफेक्ट चॉइस हैं
स्क्रिप्ट पर चल रहा काम सोर्स ने बताया, ‘धूम एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जो आदित्य चोपड़ा के बेहद क्लोज है. उन्होंने वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए इस फ्रेंचाइजी को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. फ्रेंचाइजी की पिछले सभी फिल्मों की तरह धूम 4 (धूम रीलोडेड) की स्क्रिप्ट विजय कृष्ण आचार्य के साथ आदित्य चोपड़ा ने तैयार की है.’