‘किसिंग सीन से दिक्कत या जिंदा खाल निकालने से…’, ध्रुव राठी ने की ‘धुरंधर’ की ISIS की बर्बरता से तुलना

Last Updated:November 19, 2025, 13:14 IST
मंगलवार को आदित्य धर और रणवीर सिंह की धुरंधर का ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसे खूब सराहा गया. 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की अब ध्रुव राठी ने आलोचना की. इसकी तुलना आईएसआईएस के सिर कलम करने से की.
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का धमाकेदार ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ. अर्जुन रामपाल, रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त से लेकर आर माधवन जैसे स्टार्स का तगड़ा लुक देखने को मिला. ये कहानी एक बार फिर आतंकवाद से जुड़ी होने वाली है. ‘धुरंधर’ का ट्रेलर जहां एक तरफ ट्विटर पर पसंद किया गया तो कंटेंट क्रिएटर ध्रुव राठी ने इस पर निशाना साधा. फिल्म में दिखाए गए खून-खराबे की तुलना उन्होंने टेरर आउटफिट ISIS से कर दी. चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा.
‘धुरंधर’ के ट्लेर को देखने के बाद ध्रुव राठी ने एक्स पर अपना रिएक्शन लिखा. उन्होंने इसे निचता की हदें पार कर देने वाला बताया. इतना ही नहीं, उन्होंने तो उन दर्शकों पर भी निशाना साधा जिन्होंने जल्लाद रवैये भरे विलेन की तारीफ की.
ध्रुव राठी ने साधा ‘धुरंधर’ पर निशाना
एक्स पर ध्रुव राठी ने लिखा, ‘आदित्य धर ने सच में बॉलीवुड की घटियापन की हदें पार कर दी हैं. उनकी नई फिल्म के ट्रेलर में वायलेंस, खून खराबा और यातना बिल्कुल वैसा ही है जैसे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के सिल कलम कर देने वाला कृत्य. फिर इसे कहते हैं एंटरटेंमेंट.’
आदित्य धर को बताया पैसों का लालची
वह ‘धुरंधर’ की आलोचना करते हुए आगे लिखते हैं, ‘ये साफ दिखाता है कि पैसा कमाने की लालसा किस हद तक है. वह साफ साफ युवा पीढ़ी के दिमाग में जहर भर रहे हैं. खून-खराबे को लेकर उन्हें असंवेदनशील बना रहे हैं. फिर इस यातना का महिमामंडन कर रहे हैं.’
सेंसर बोर्ड को भी खींचासेंसर बोर्ड का जिक्र करते हुए ध्रुव राठी ने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को इस फिल्म को अच्छे से जांचना परखना चाहिए जिसमें हद से भी ज्यादा हिंसा है. अब सेंसर बोर्ड को ये दिखाने का मौका मिला है कि उन्हें लोगों के किस करने से ज़्यादा दिक्कत है या किसी को जिंदा खाल उतारते हुए देखने से.
Varsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 13:14 IST
homeentertainment
‘किसिंग सीन से दिक्कत या जिंदा खाल निकालने से…’, ‘धुरंधर’ की ISIS से तुलना



