Dhruv Shorey: विजय हजारे ट्रॉफी का नया बादशाह, ध्रुव शौरी ने लगातार 5 शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Last Updated:December 27, 2025, 00:13 IST
Dhruv Shorey back to back 5 centuries in VHT: विदर्भ के बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक और शतक जड़ा. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 109 रन बनाए. इस पारी के साथ शौरी ने लगातार पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड बराबर कर लिया.
ध्रुव शौरी ने रचा इतिहास
नई दिल्ली. विदर्भ के बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक और शतक जड़ा. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 109 रन बनाए. यह मैच राजकोट में खेला गया. इस पारी के साथ शौरी ने लगातार पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड बराबर कर लिया. अब वह तमिलनाडु के एन. जगदीशन के साथ इस खास सूची में शामिल हो गए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं.
शौरी के बल्ले से निकला रिकॉर्ड शतकनंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शौरी ने विदर्भ को 5 विकेट पर 365 रन तक पहुंचाया. उनकी 109 रन की पारी सिर्फ 77 गेंदों में आई, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे. यह शौरी का लिस्ट-ए करियर का आठवां शतक था. इससे पहले विदर्भ को ओपनर अमन मोखाडे और यश राठौड़ ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़े. मोखाडे ने 82 रन बनाए, जबकि राठौड़ ने 68 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद टीम का स्कोर 168/2 था, जिसके बाद शौरी ने पारी संभाली.
ध्रुव शौरी ने रचा इतिहास
मिडिल ओवर्स में शौरी को समर्थ आर का अच्छा साथ मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन जोड़े. इस साझेदारी की वजह से विदर्भ 350 रन के पार पहुंच सका. अंत में नचिकेत भूटे के योगदान से टीम ने तेजी बनाए रखी. शौरी की लगातार शतकों की यह लय 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों से शुरू हुई थी. उस सीजन में उन्होंने क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में शतक लगाए थे और विदर्भ को उपविजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उस टूर्नामेंट में करुण नायर के साथ शौरी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे. शौरी ने 494 रन बनाए थे, औसत 70.47 रहा.
इस सीजन की शुरुआत में भी शौरी ने बंगाल के खिलाफ 125 गेंदों में 136 रन बनाए थे. हालांकि, उस मैच में विदर्भ जीत नहीं सका. जगदीशन ने अपने लगातार पांच शतक 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में लगाए थे, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उनका ऐतिहासिक 277 रन का स्कोर भी शामिल था. लगातार चार शतकों का रिकॉर्ड करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, कुमार संगकारा और अल्विरो पीटरसन के नाम है. इनमें से संगकारा इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह कारनामा इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 27, 2025, 00:13 IST
homecricket
विजय हजारे ट्रॉफी का नया बादशाह, ध्रुव शौरी ने लगातार 5 शतक ठोक रचा इतिहास



