Dhurandhar First Review: रणवीर सिंह की धांसू परफॉर्मेंस, क्लाइमैक्स खड़े कर देगा रोंगटे, 1-1 सीन जीत लेगा दिल

Last Updated:December 05, 2025, 07:49 IST
Dhurandhar Movie First Review: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में आज दस्तक दे चुकी है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. इसमें सारा अर्जुन, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे नजर आते हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप रही है. इस बीच फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है. ‘धुरंधर’ को बहुत एंगेजिंग बताया जा रहा है और इसका क्लाइमैक्स भी धांसू है.
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का डायरेक्शन आदित्य धर ने किया है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. इस बीच रणवीर सिंह की एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने ‘धुरंधर’ का रिव्यू शेयर किया और इसे एंगेजिंग फिल्म बताया है. साथ ही कहा कि ‘धुरंधर’ का क्लाइमैक्स होश उड़ा देने वाला है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर ने लिखा, ‘धुरंधर एक हाई-एड्रेनलिन देशभक्ति पर आधारित एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो पहले ही फ्रेम से गहरा प्रभाव डालती है. फिल्म मास एक्शन और एक टाइट नैरेटिव के बीच बेहतरीन संतुलन बनाए रखती है. इसकी कहानी कहीं भी धीमी नहीं पड़ती. एक्शन सीक्वेंस बेहद रियल खूबसूरती से कोरियोग्राफ किए गए हैं, खासकर कॉम्बैट और रेस्क्यू सीन्स’. यूजर ने आगे बताया कि फिल्म का क्लाइमैक्स दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा. फिल्म में रणवीर सिंह ने अब तक की सबसे इंटेंस परफॉर्मेंस दी है.
धुरंधर फिल्म का फर्स्ट रिव्यू.
स्टाइलिश और बोल्ड है धुरंधर फिल्म
धुरंधर फिल्म के तकनीकी पहलुओं के बारे में बात करते हुए रिव्यू में आगे कहा, ‘सिनेमैटोग्राफी शार्प और इम्पैक्टफुल है, जो जंग और किरदारों की भावनात्मक गहराई दोनों को कैप्चर करती है. फिल्म का प्रेजेंटेशन स्टाइलिश, बोल्ड और लार्जर देन लाइफ है, जो इसे बेहद एंगेजिंग बनाती है. सपोर्टिंग कास्ट फिल्म को मजबूती देती है, लेकिन फिल्म में रणवीर सिंह की स्क्रीन प्रेजेंस ही हावी रहती है.’
धुरंधर फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और उनके साथ सारा अर्जुन भी नजर आती हैं. कहा जा रहा है कि यह भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे वायलेंट फिल्म है. इसमें रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं.
फिल्म को मिला ए सर्टिफिकेट
हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म धुरंधर को ए सर्टिफिकेट दिया. यह सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ, जब नेटिजेन्स ने देखा कि इसमें फिल्म की कहानी का जिक्र भी किया गया है. बताया गया कि फिल्म दिसंबर 1999 के कंधार हाइजैक की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है. इस मूवी का डायरेक्शन आदित्य धर ने किया है जिन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बनाई थी.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
December 05, 2025, 07:49 IST
homeentertainment
रणवीर की धांसू परफॉर्मेंस, क्लाइमैक्स खड़े कर देगा रोंगटे, 1-1 सीन जीतेगा दिल



